Rajasthan News: राजस्थान और खासकर उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग या रॉयल वेडिंग का बोलबाला है. उदयपुर में कई रॉयल वेडिंग हो चुकी हैं, जिसमें हाल ही एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और सांसद राघव चड्ढा की शादी हुई है. इससे पहले भी ईशा अंबानी, नील नितिन मुकेश सहित अन्य फिल्मी सितारे यहां शादी कर चुके हैं. अब इसमें एक खास बात यह है कि, बारातियों के सिर पर जो साफा और पगड़ियां सजती हैं, वह कहीं और की नहीं बल्कि उदयपुर के एक व्यक्ति द्वारा तैयार करवाई जाती हैं. हम बात कर रहे हैं उदयपुर शहर के पंचवटी स्थित शाही ताज एवं स्पर्श एथनिक वियर के जयंत कोठरी की. जयंत कोठारी इन पगड़ियों के लिए फेमस है.
दरअसल, जयंत कोठरी का कहना है कि, यहां के साफों के मुरीदों की फेहरिस्त बॉलीवुड से लेकर बिजनेस टायकून और स्पोर्ट्स पर्सन्स से लेकर फैशन इंडस्ट्री के दिग्गजों तक है. फिर बात चाहे ईशा अंबानी की शादी की हो या फिर रणवीर-दीपिका, विक्की कौशल-कैटरीना की रॉयल वेडिंग की हो. इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी के सिर पर सभाओं में सजने वाली शानदार मेवाड़ी लुक वाली पगड़ी की यहीं की है. इन सबमें अलग-अलग और शानदार अंदाज में साफे और पगड़ियां सजी दिखाई देती हैं, जिनका लुक इतना रॉयल और इतना यूनिक होता है कि हर बार देखने वाला वाह-वाह कर उठता है.
राघव चड्ढा और बारातियों के सिर सजी थी रॉयल पगड़ी
जयंत कोठारी ने बताया कि, उदयपुर में हुई राघव चड्ढा और परिणिती चोपड़ा की रॉयल वेडिंग में शाही ताज एवं स्पर्श एथनिक वियर की पगड़िया सजी थीं. राज्यसभा सांसद राघव के सिर पर बारात और रिसेप्शन व फेरों के लिए शाही पगड़ी पहनाने का मौका मिला, तो राघव और एक्ट्रेस परिणिती चोपड़ा के परिजनों के सिर पर जो शानदार साफे आपने सजे हुुए देखे हैं, वे सब शाही ताज एवं स्पर्श एथनिक वियर ने ही सजाए थे.
इस शादी में मल्टीकलर साफे थे, जिसमें पाउडर ब्लू, पाउडर पिंक, लेवेंडर का लाइट फॉर्म रंग शामिल था. राघव ने गोल्डन कलर का साफा पहना था. जयंत ने कहा कि, राघव ने तारीफ भी की थी. जब हमने पूरे परिवार के साफे बांध दिए तो राघव के पिता ने कहा कि, वाह बहुत खूब, हमने जो चाहा वो आपने कर दिखाया.
ईशा अंबानी की शादी में पहनाएं थे 1600 साफे
जयंत कोठारी ने बताया कि, हम आर्टिस्ट हैं और दुनिया के बदलते ट्रेंड के साथ चलते हैं. रॉयल वेडिंग हमारा पुराना बिजनेस है. मुंबई में ईशा अंबानी की रॉयल वेडिंग में हमारे 1600 साफे लगे जो विशेष रूप से तैयार लाइट कलर में पेस्ट टोन में थे. नील नितिन मुकेश की रेडिसन ब्लू में शादी हुई व उसमें नील ने जो गोल्डन कलर का साफा पहना वो हमारा ही डिजाइन किया था. मोती की स्पेशल सेमी प्रीशियस माला भी हमारी ही थी. नितिन मुकेश ने खुद डिजाइन फाइनल किया था. उदयपर में जी-20 शेरपा मीटिंग में हमारे ही डिजाइन किए साफे पहनाए गए थे.
इसके अनुसार होता है साफे का रंग
जयंत कोठारी ने बताया कि, साफे में पैटर्न भी इंटरनेशन फ्यूचर फोरकास्ट के कलर के अनुसार होते हैं. पूरी दुनिया की इंडस्ट्री उसी पर काम करती है. फैशन की अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं मिल कर कलर्स तय करती हैं जो उस पूरे साल तक पूरी दुनिया की फैशन में छाया रहता है. जैसे कभी कूल मटका, ब्लू पम, ब्लू बैरी आदि तो कभी लाइट कलर. अभी लेवेंडर कलर फैशन में है. उन्होंने बताया कि 6 पीढ़ी से हम यह काम कर रहे हैं.