Rajasthan: कन्हैयालाल हत्याकांड वाली 'भूत महल गली' में आज भी पसरा है सन्नाटा, क्यों बात करने से भी डरते हैं लोग?
Kanhaiya Lal Hatyakand: उदयपुर कन्हैया लाल हत्याकांड को एक साल पूरा होने वाला है. इस हत्याकांड के बाद इस गली में कई दुकानें बंद हो चुकी हैं, आज भी दहशत बरकरार है.
![Rajasthan: कन्हैयालाल हत्याकांड वाली 'भूत महल गली' में आज भी पसरा है सन्नाटा, क्यों बात करने से भी डरते हैं लोग? Udaipur Kanhaiya Lal Hatyakand Anniversary Kanhaiyalal Murder Street many shops have closed Rajasthan ann Rajasthan: कन्हैयालाल हत्याकांड वाली 'भूत महल गली' में आज भी पसरा है सन्नाटा, क्यों बात करने से भी डरते हैं लोग?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/26/8f17ebbeff56a8bec8969c5a6517d0f21687795283870651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Udaipur Kanhaiya Lal Hatyakand: राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में 28 जून 2022 को कन्हैयालाल नाम के व्यक्ति की हत्या कर दी गई. इस व्यक्ति ने राजस्थान के साथ पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. इस हत्याकांड को एक साल पूरा होने को है. इस बीच देश में धार्मिक कट्टरता को लेकर कई अन्य घटनाएं हुईं, लेकिन कन्हैयालाल हत्याकांड सबको याद है. ये हत्याकांड उदयपुर के सबसे व्यस्त बाजारों में से एक मालदास स्ट्रीट के भूत महल गली में हुई थी.
इसी भूत महल गली में कन्हैयालाल नृशंस हत्या की गई थी. इसी गली में कन्हैयालाल की दुकान है, जहां वे सिलाई का काम करते थे. एक साल में इस गली में काफी कुछ बदल गया. भूत महल गली में 15 से 20 दुकानें बनी होंगी. जिसमें से कुछ हत्याकांड के पहले से ही बन्द हैं. इस गली में जो दुकानें खुली हुई थी, उनमें भी हत्याकांड के बाद ताले लगे हुए हैं और व्यापारी अन्य जगहों पर जा चुके थे. इस गली में अभी भी दो से तीन दुकानें खुली हैं.
गली में मौजूद कई दुकानें हो चुकी हैं शिफ्ट
इसमें से एक कन्हैयालाल की सुप्रीम टेलर के पास स्थिति एक दूसरे टेलर की दुकान और दो अन्य दुकानें वहां से 20 कदम आगे हैं. इस घटना की दहशत अभी तक है क्योंकि जब दुकानदारों से हालात पूछे तो उन्होंने एक ही शब्द कहा, भैया कैमरे पर नहीं आ सकते. हालात आप खुद देख और जान रहे हो. दुकानदारों ने बताया कि कुछ लोग उस हत्याकांड के कारण यहां से चले गए तो कुछ व्यापार मंदा होने के कारण छोड़ कर चले गए. कई बंद दुकानों के सामने बैनर लगे हुए हैं, जिसमें लिखा है दुकान आगे शिफ्ट कर दी गई है.
हत्याकांड के बाद पुलिस भी है अलर्ट
यह गली उदयपुर शहर के धानमंडी थाना क्षेत्र में आती है. एक व्यापारी ने कहा कि कल ही धानमंडी से पुलिस आई थी. उन्होंने अपने पर्सनल नंबर दिए और कहा कि कोई भी परेशान करे या कोई आता जाता दिखे, जिसकी संदिग्ध गतिविधि हो तो तुरंत कॉल करें. इसका मतलब पुलिस भी अब तक इस तरह के घटना के बाद काफी अलर्ट हैं. फिलहाल भूत गली के बाहर मालदास स्ट्रीट वाला बाजार चालू है. अभी भी वहां बाहर से लोग आते हैं और खरीदारी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: वेतन वृद्धि को लेकर जेल प्रहरियों की भूख हड़ताल जारी, तबियत बिगड़ने से 500 से अधिक अस्पताल में भर्ती
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)