Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपी रियाज़ अत्तारी की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. उसे जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच जवाहर लाल नेहरू अस्पताल ले जाया गया है. आरोपी रियाज अत्तारी अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में कैद हैं. अस्पताल में उसे यूरोलॉजी विभाग में दिखाया गया. 


बताया जा रहा है कि आरोपी रियाज अत्तारी को पहले भी ऐसी परेशानी आ चुकी है. उसके साथ हार्डकोर अपराधी सिकंदर और एक अन्य हार्डकोर अपराधी को भी जेएलएन अस्पताल लाया गया था. कैदियों को अस्पताल लाने के कारण अस्पताल परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया और सभी का उपचार कराने के बाद पुलिस उन्हें फिर से हाई सिक्योरिटी जेल ले गई है. 


इससे पहले जुलाई में भी उसे पेट दर्द और आंख में परेशानी होने की शिकायत थी, जब उसे डॉक्टर को दिखाया गया था. हालांकि, रिपोर्ट आने के बाद किसी बीमारी के लक्षण नहीं मिले थे.


पेट दर्द की थी शिकायत
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, कन्हैयालाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी रियाज अत्तारी, रेप का दोषी सिकंदर और मर्डर का आरोपी दिलीप इलाज के लिए अस्पताल लाए गए थे. तीनों हथियारबंद जवानों के घेरे में थे. तीनों ने पेट में दर्द की शिकायत की थी. बताया जा रहा है कि तीनों को अलग-अलग डिपार्टमेंट के डॉक्टर्स से मिलवाया गया है, जहां कंस्लटेशन के बाद उन्हें जेल वापस ले जाया गया. वहीं, जेल में बावर्ची की भी तबीयत बिगड़ी थी. 


जानकारी के लिए बता दें कि उदयपुर में हुए कन्हैयलाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी राजस्थान की सबसे सुरक्षित जेल में कैद कर के रखा गया है. याद हो, 28 जून 2022 को रियाज अत्तारी ने कन्हैयालाल का गला काटते हुए एक वीडियो बनाया था, जिसे वायरल भी किया गया था. इस जघन्य हत्याकांड के 6 घंटे के अंदर ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया था. तबसे ही रियाज अत्तारी अजमेर की जेल में बंद है. 


यह भी पढ़ें: राजस्थान में डायलिसिस मशीन होने के बाद भी निजी अस्पतालों में जाने को मजबूर लोग, प्रभारी ने बताया हाल