Rajasthan News: उदयपुर में 28 जून को हुई कन्हैयालाल (Kanhaiyalal) मामले में उदयपुर (Udaipur0 से बड़ी खबर सामने आई है. इस हत्याकांड के चश्मदीद गवाह राजकुमार शर्मा को ब्रेन हैमरेज हो गया. इस पर प्रभारी मंत्री राजलाल जाट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को सूचना दी. सीएम अशोक गहलोत के आदेश पर एक डॉक्टर की टीम को तुरत ग्रीन कॉरिडोर से उदयपुर भेजा गया. सोमवार रात करीब 1.15 बजे तक ऑपेरशन चला. दरअसल राजकुमार कन्हैयालाल की टेलरिंग की दुकान पर ही काम करते थे. 28 जून को जब आरोपी गोस मोहम्मद और रियाज अत्तारी ने जब कन्हैयालाल पर हमला किया था तो राजकुमार भी घायल हुए थे. उन्हें लकवे के बाद ब्रेन हैमरेज हुआ जो फेल गया जिससे उनकी ज्यादा तबियत बिगड़ गई. राजकुमार उदयपुर रवींद्रनाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज (आरएनटी) के अधीन महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय (एमबी हॉस्पिटल) के सुपरस्पेशियलिटी विंग (एसएसएच) में भर्ती है.
सवा 6 घंटे चला ऑपेरशन
राजकुमार की तबियत बिगड़ने के बाद प्रभारी मंत्री रामलाल जाट की सूचना पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आदेश पर सोमवार शाम 4.40 बजे डॉक्टरों की टीम ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जयपुर से रवाना हुई. रात 9.40 बजे उदयपुर पहुंची और यहां पहुंचते ही एसएसएच की ओटी में गई. इस टीम में एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर के डॉ. मनीष अग्रवाल और डॉ. राशिम कटारिया थे. इनके पहुंचने से पहले उदयपुर डॉक्टर की टीम ने शाम 7 बजे से ऑपरेशन की शुरुआत कर दी थी. ऑपेरशन में सिर में जमा खून निकाला गया. आरएनटी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. लाखन पोसवाल ने बताया कि रात 1:15 बजे तक चला ऑपरेशन सफल रहा. राजकुमार को वेंटिलेटर पर रखा है और अगले 48 घंटे बहुत महत्वपूर्ण हैं.
पत्नी ने कहा सरकार हमारी मदद करें
राजकुमार की पत्नी पुष्पा शर्मा ने कहा कि पति राजकुमार को कोई बीमारी नहीं थी. हत्याकांड के बाद वह ऐसे सदमे में आए की उन्हें ब्रेन हैमरेज हो गया. सरकार की तरफ से सुरक्षा दी गई है लेकिन सुरक्षा से पेट नहीं भरता है. क्योंकि 5-7 हजार रुपये की कमाई हो रही है और 6 माह बाद बेटी की शादी है. पहले ही सदमे में थे और बेटी की शादी की चिंता सताए जा रही थी. उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने पति को चश्मदीद गवाह बताया है और कन्हैयालाल न्याय दिलाने के लिए लड़ रहे हैं सरकार को हमारे साथ भी न्याय करना चाहिए. बेटे को सरकार नौकरी दें जिससे हमारी आर्थिक स्थिति सुधरे. शनिवार सुबह राजकुमार घर पर तैयार हो रहे थे, तभी चक्कर आया और गिर गए उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. उपचार के दौरान पता चला कि उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया है. दो दिन भर्ती रहने के बाद उनकी तबियत और बिगड़ी जिसके बाद डॉक्टर की टीम को बुलाया गया.
यह भी पढ़ेंः
Jaipur News: अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गईं बैंककर्मी, सुसाइड नोट में पति पर लगाया ये बड़ा आरोप