नौ करोड़ का भैंसा युवराज होगा आकर्षण का केंद्र
किसान महोत्सव में किसानों के लिए कई प्रकार की तकनीको को तो प्रदर्शित किया ही जाएगा, साथ ही एक बड़ा आकर्षण का केंद्र होगा हरियाणा के किसान कर्मवीर का भैंसा युवराज. यहां युवराज को भी प्रदर्शित किया जाएगा. इसकी कीमत लगभग 9 करोड़ रुपये बताई जा रही है. मुर्रा नस्ल का यह भैंसा विश्व प्रसिद्ध है और किसानों को पशुपालन के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए इसे यहां लाया जाएगा.
संभाग के 20 हजार किसान आएंगे, एयर कंडीशनर पंडाल में बैठेंगे
ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए विभाग द्वारा इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के माध्यम से विशाल वातानुकूलित पंडाल स्थापित किया गया है जिसमें एक साथ 20000 किसानों के बैठने की व्यवस्था की गई है. इस महोत्सव में भी 20 हजार किसान पहुंचेंगे. एक्सटेंशन पांडाल यानी कुल 12 हजार 25 वर्ग मीटर का पांडाल बनाया गया है जिसमें 280 टन की एसी लगाई गई है एवं 5 एलईडी लगाई है.
इसके अतिरिक्त किसानों के लिए वेटिंग एरिया, प्रदर्शनी स्थल और पार्किंग के लिए भी व्यवस्थाएं की है. कोशिश यही है कि विभिन्न जिलों से आने वाले किसानों को यहां किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो.
यह होगा दो दिन के कार्यक्रम में
दो दिन के इस महोत्सव में कृषि, उद्यानिकी एवं पशुपालन विभाग से विभिन्न सत्रों में कॉन्फ्रेंस व जाजम चौपाल आयोजित की जाएगी. निर्धारित सत्रवार कार्यक्रम के अनुसार प्रथम दिन 26 जून को दोपहर 2.30 बजे से 5 बजे तक आयोजित कॉन्फ्रेंस में कृषि बजट और बागवानी एवं कृषि विपणन विभाग की पहल व नवाचार और दूसरे दिन 27 जून को दोपहर 10.30 बजे से 1.30 बजे तक पशुपालन एवं गोपालन विभाग की पहल और नवाचारों पर विभिन्न विशेष विशेषज्ञों व उच्च अधिकारियों द्वारा संबोधित किया जाएगा.
जाजम चौपाल में 4 सत्रों में विभिन्न विशेषज्ञों एवं अधिकारियों द्वारा कृषकों को राजकीय योजनाओं, तकनीकी नवाचारों एवं विभिन्न पहलुओं पर किसानों-पशुपालकों को उपयोगी जानकारी दी जाएगी. यहीं नहीं महोत्सव में 125 से ज्यादा स्टोल लगेगी.
यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव से पहले RLP, CPM और AAP ने बढ़ाई कांग्रेस की मुश्किल? गठबंधन से सीधा इनकार