Rajasthan News: लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की BJP नेताओं से ताबड़तोड़ मुलाकात, अब महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे से क्या हुई बात
Rajasthan News: लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की थी. बता दें कि उदयपुर शहर से विधायक रहे गुलाब चंद कटारिया को असम का राज्यपाल बनाकर भेजा गया है.
![Rajasthan News: लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की BJP नेताओं से ताबड़तोड़ मुलाकात, अब महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे से क्या हुई बात Udaipur Lakshyaraj Singh Mewar Meeting with BJP leaders back to back now Maharashtra CM Eknath Shinde meets ANN Rajasthan News: लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की BJP नेताओं से ताबड़तोड़ मुलाकात, अब महाराष्ट्र CM एकनाथ शिंदे से क्या हुई बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/07/4155eec91186b91cf97719092335ea7f1686118243594211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Politics: राजघराने से ताल्लुक रखनेवाले लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ (Lakshyaraj Singh Mewar) इन दिनों सुर्खियों में हैं. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की बीजेपी के शीर्ष नेताओं से ताबड़तोड़ मुलाकात हो रही है. मुलाकात को विधानसभा और लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. अब महाराष्ट्र प्रवास के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) से मुलाकात की. इससे पहले लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की मुलाकात राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी हो चुकी है. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ सोशल मीडिया पर भी दो साल से एक्टिव हैं. उदयपुर संभाग की जनता से भी मेलजोल बढ़ाया जा रहा है. ऐसे में अब सवाल है कि लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का अगला कदम क्या होगा.
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने की सीएम शिंदे से मुलाकात
बता दें कि उदयपुर शहर से विधायक रहे गुलाब चंद कटारिया को असम का राज्यपाल बनाकर भेजा गया है. फिलहाल उदयपुर में बीजेपी के पास कद्दावर चेहरे की कमी है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ बीजेपी का दामन थामेंगे. डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने सीएम एकनाथ शिंदे को मुलाकात में महाराणा प्रताप का प्रतीक चिह्न भेंट किया. सीएम शिंदे ने लक्ष्यराज सिंह का विशेष वस्त्र उड़ाकर अभिवादन किया. दोनों के बीच आधे घंटे तक बातचीत हुई. मुलाकात में मेवाड़ के गौरवशाली इतिहास और प्रतापी महाराणाओं का मुद्दा उठा.
लक्ष्यराज सिंह ने इससे पहले 30 मई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में आधे घंटे तक लंबी मुलाकात कर विभिन्न समसामयिक-ऐतिहासिक मुद्दों पर चर्चा की थी. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ कुछ ही माह में कई दिग्गज नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं. बड़ी बात कि मुलाकात करनेवाले सभी दिग्गज बीजेपी नेता हैं. डॉ. लक्ष्यराज सिंह सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान, मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, पूर्व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया से मुलाकात कर चुके हैं.
बीजेपी नेताओं के साथ बढ़ती नजदीकियों पर सवाल
बीजेपी नेताओं के साथ बढ़ती नजदीकियों की सियासी गलियारों में चर्चा है. लक्ष्यराज सिंह मुलाकातों को शिष्टाचार भेंट बताते आ रहे हैं. राजनीति में एंट्री के सवाल पर उन्होंने गोलमोल जवाब दिया. ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की राजनीति में एंट्री करेंगे? अगर करेंगे तो विधानसभा 2023 या लोकसभा 2024 में से किसको चुनेंगे. बता दें कि लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की पत्नी निवृति मेवाड़ के पिता कनक वर्धन सिंह देव उड़ीसा में बीजेपी के दिग्गज नेता हैं. कनक वर्धन सिंह देव मंत्री और प्रदेशाध्यक्ष भी रह चुके हैं.
Rajasthan Politics: 'राजेंद्र राठौड़ बोले- 'सचिन पायलट का विमान ऑटो मोड पर, कहां लेंड करेगा ये तो...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)