Udaipur News: झीलों की नगरी उदयपुर (Udaipur) में पर्यटकों को अब पानी के पर्दे पर महाराणा प्रताप (Maharana Pratap) की गाथाएं देखने को मिलेगी. उदयपुर के प्रताप गौरव केंद्र में बुधवार से वाटर लेजर शो (Lazer Show) की शुरुआत होने जा रही है. इसका उद्घाटन असम से राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) और बीजेपी प्रदेशा अध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) करेंगे. आज शाम से इसकी शुरुआत हो जाएगी जिसजे पर्यटक या स्थानीय व्यक्ति देख पाएंगे. जानिए क्या है यह वाटर लेजर शो...


वाटर लेजर शो में 4-5 मीटर तक फव्वारा या कहे पानी का पर्दा उठेगा. इसमें महाराणा प्रताप के बाल्यकाल, राज्याभिषेक, अकबर से युद्ध और चेतक का चित्रण दिखाया जाएगा. ऐसा अनुभव होगा कि आप इसे लाइव देख रहे हैं. इसमें महाराणा का राज्याभिषेक, हल्दीघाटी युद्ध जैसी प्रमुख घटनाओं का चित्रण भी देखने को मिलेगा. यह शो 25-35 मिनट का होगा जिसमे शुरुआत में 5 मिनट तक लाइटिंग और फव्वारे दिखाए जाएंगे. 


एक साथ 200 लोग देख पाएंगे, 100 रुपए होगी टिकट की कीमत
प्रताप गौरव केंद्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि शौर्य की गाथा बताने वाले इस वाटर लेजर शो के पहले दिन तीन शो होंगे. पहला शो शाम 7:25 बजे, दूसर रात 8:05 बजे और तीसरा शो 8:45 बजे होगा. इस शो को एकसाथ 200 लोग बैठकर देख सकेंगे. इसका आज ही उद्घाटन होगा जिसके कार्यक्रम 5 बजे से शुरू हो जाएगा. उद्घाटन कार्यक्रम के बाद शो की शुरुआत कर दी जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि वाटर लेजर शो का निर्माण 7.50 करोड़ रुपए में हुआ है और यह केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के तहत हुआ बना है. 25-35 मिनट के एक शो को देखने के लिए मात्र 100 रुपए की टिकट होगी. प्रताप गौरव केंद्र को राष्ट्रीय तीर्थ का दर्जा प्राप्त है. यह स्वयं सेवक संघ से बना है जिसका शिलान्यास 18 अगस्त 2008 में किया गया था. वहीं 9 दिसम्बर 2016 को लोगों के लिए सशुल्क खोला गया. इसमें महाराणा प्रताप की जीवनी और विभिन्न पहलूओं को दिखाया गया है.


ये भी पढ़ें-


OBC Reservation: ओबीसी आरक्षण मामले में सरकार को एमपी हाई कोर्ट से झटका, अब हर दिन होगी मामले में सुनवाई