Udaipur News: बड़े शहरों में सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक की रहती है. उदयपुर शहर में लॉ स्टूडेंट्स ने अनोखी पहल शुरू की है. 70 स्टूडेंट्स ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए सड़कों पर उतर गए हैं. पीली टीशर्ट पहन हाथ में सीटी लेकर लोगों को ट्रैफिक नियम का पालन करना सीखा रहे हैं. सभी स्टूडेंट्स सुखाड़िया विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी अनुष्का एकेडमी में कर रहे हैं.  पुलिस और अनुष्का एकेडमी के सहयोग से उदयपुर में अनोखी पहल शुरू हुई है. कोचिंग क्लास के 70 स्टूडेंट्स 8 बजे सुबह से शाम 8 बजे तक सड़कों पर 3 शिफ्ट में ड्यूटी देते हैं. छात्रों के साथ छात्राओं ने भी ट्रैफिक की कमान संभाली है.


ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने सड़क पर उतरे लॉ स्टूडेंट्स 


पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि पहल कम्यूनिटी पुलिसिंग का एक नया रूप है. कम्यूनिटी पुलिसिंग में एक आम नागरिक पुलिस के साथ जुड़कर देश की सेवा कर सकता है. आज का युवा अन्य जगह खुद को इंगेज करे, उससे अच्छा है सामाजिक एक्टिविटी से जुड़ने पर कुछ न कुछ सीखने को मिलेगा और देश के प्रति कर्तव्यों का निर्वहन करेगा. उन्होंने बताया कि सभी एसटीवी को एक जैसी यूनिफॉर्म दी गई है.


Udaipur News: गुजरात चुनाव से पहले पकड़ी गई एक करोड़ की शराब, राजस्थान बॉर्डर से हो रही थी सप्लाई


रोजाना 3 शिफ्ट में निःस्वार्थ सेवा भाव से निभा रहे ड्यूटी


ट्रैफिक वॉलेंटियर मुख्य चौराहों पर जेब्रा क्रॉसिंग का महत्व, लेन में चलना, सिग्नल पर खड़े होने के तरीके और हेलमेट, सीट बेल्ट के फायदे बता रहे हैं. छात्रों को चौराहों पर यातायात नियंत्रण की पुलिस से ट्रेनिंग भी दी गई है. अनुष्का एकेडमी के सभी छात्र रोजाना 3 शिफ्ट में निःस्वार्थ सेवा भाव और सत्यनिष्ठा से ड्यूटी निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि छात्रों के माता-पिता भी अनोखी पहल में सहयोग कर रहे हैं.