Udaipur Lemon Price: बढ़ते दामों के बीच यहां बेहद कम कीमत में मिल रहे नींबू, जानें कितनी है कीमत
बढ़ती कीमत के बीच अगर 120 रुपए प्रति किलो नींबू चाहिए तो उदयपुर आना होगा. सविना सब्जी मंडी में आज नींबू 120 रुपए प्रति किलो की दर से बिके. भाव एकदम 100 रुपए से ज्यादा कम होने पर उठाव भी काफी हुआ.
Lemon Price in Udaipur: देशभर में पहली बार नींबू के भाव आसमान छू रहे हैं. कहीं 250 रुपए तो कहीं 270 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहे हैं. पिछले एक हफ्ते से भाव में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. लेकिन राजस्थान के उदयपुर शहर में नींबू की कीमत काफी कम है. अगर आपको 120 रुपए प्रति किलो नींबू चाहिए तो उदयपुर आना होगा. शहर स्थित संभाग की सबसे बड़ी सविना सब्जी मंडी में आज नींबू 120 रुपए प्रति किलो की दर से बिके. भाव एकदम 100 रुपए से ज्यादा कम होने पर उठाव भी काफी हुआ. खरीददारों ने मौके को गनीतम जाना और एक किलो की जरूरत के बजाए 2-3 किलो तक की खरीदी कर ली.
पिछले एक सप्ताह से नींबू की आवक थी काफी कम
सब्जी मंडी व्यापारी विशाल हिंदुजा ने बताया कि उदयपुर या देश के कई हिस्सों में मद्रास और गुजरात से नींबू की सप्लाई ज्यादा होती है. पिछले एक सप्ताह से नींबू की आवक काफी कम हो गई थी. इसी के चलते जमाखोरों ने स्टॉक कर लिया होगा. उदयपुर मंडी में हर दिन करीब 15 टन नींबू की जरूरत होती है लेकिन 5-6 टन से ज्यादा माल नहीं आ पा रहा. इसी कारण भाव बढ़ गए थे. लेकिन शुक्रवार को करीब 10-12 टन माल आने से भाव कीमत में कमी आई है.
Karauli Violence: हिंसा के बाद 195 लोगों ने किया पलायन, राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा का दावा
अचानक नींबू के भाव में 100 रुपए की गिरावट
व्यापारी हिंदुजा ने आगे कहा कि 120 रुपए किलो से कम भाव होने की संभावना कम है. इसके पीछे कारण है कि मांग के अनुसार अभी भी नींबू की सप्लाई नहीं शुरू हुई है. साथ ही पेट्रोल-डीजल के भाव का भी असर पड़ा है. 16 रुपए प्रति किलो नींबू के हिसाब से ट्रांसपोर्टेशन का भाड़ा लग रहा है. जबकि सर्दियों में 25 रुपए किलो तो नींबू ही बिकते थे.
Rajasthan: सैनिकों के परिजनों की मदद करेगी 'वीर जवान हेल्प डेस्क', बूंदी पुलिस ने शुरू की अनूठी पहल