Rajasthan News: राजस्थान के उदयपुर जिले के गोगुंदा में कथित तौर पर तीन लोगों को मारने वाले तेंदुए की तलाश तेज हो गई है. तेंदुए की तलाश के काम में सेना की एक टीम को भी शामिल किया गया है. हालांकि तेंदुए जानवर का अभी तक पता नहीं चल पाया है. बता दें कि बुधवार को तेंदुए ने एक 16 वर्षीय लड़की गुरुवार को एक 50 वर्षीय व्यक्ति और शुक्रवार को संभवत उसी तेंदुए ने एक 40 वर्षीय महिला को मार दिया था. ये घटनाएं गोगुंदा में अलग-अलग स्थानों पर हुईं है, जिससे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.


वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पांच पिंजरे लगाए हैं. माना जा रहा है कि लोगों पर हमला करने के बाद तेंदुआ पहाड़ी इलाकों में जाकर छुप गया है. वहीं तेंदुए के खौफ से ग्रामीण डर के माहौल में जीने को मजबूर है. वन विभाग की एक बचाव टीम ग्रामीणों के साथ जानवर का पता लगाने के लिए पहाड़ियों पर पहुंच गई है.


सेना की टीम भी तेंदुए की तलाश में जुटी
गोगुंदा पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) शैतान सिंह ने कहा कि तलाशी अभियान में सहायता के लिए भारतीय सेना की एक टीम को भी बुलाया गया है, जो पूरे क्षेत्र की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों का उपयोग कर रही है. राजसमंद, उदयपुर और जोधपुर की टीमें सक्रिय रूप से तलाशी अभियान में लगी हुई हैं. तलाशी अभियान के दौरान प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) अजय चित्तौड़ा, उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) नरेश सोनी और अन्य भी मौजूद थे.


इससे पहले गुरुवार को मृतक व्यक्ति के परिजनों ने ग्रामीणों गोगुन्दा-झाडोल मार्ग पर जाम लगा दिया था. उनकी तरफ से कई मांगें की गई थीं. तेंदुए के गांव में घुसकर हमला करने से ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है. दहशत में आकर ग्रामीण भी रातभर लाठियां लेकर ग्रुप बनाकर गांव में पहरा देते हैं.


यह भी पढ़ें: 'ग्लोबल इंडस्ट्रियल हब बनेगा राजस्थान', लघु उद्योग भारती के सम्मेलन में बोलीं डिप्टी सीएम दीया कुमारी