Udaipur News: उदयपुर शहर के जलबुर्ज क्षेत्र में रविवार देर रात शिव मंदिर की छत पर जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. मामला मंदिर की छत पर शराब पार्टी आयोजित करने का है. एक पक्ष के लोगों ने विरोध किया था. शराब पार्टी आयोजित करने का आरोप जगदीश मंदिर की धर्मोत्सव समिति के अध्यक्ष पर लगा है. सोशल मीडिया पर शराब पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा है. आक्रोशित पक्ष ने शराब पी रहे लोगों की पिटाई कर दी और शराब पार्टी का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. मारपीट में जगदीश मंदिर की धर्मोत्सव समिति के अध्यक्ष भी घायल हुए हैं. दोनों पक्षों ने रात को घंटा घर थाने में एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.


मंदिर की छत पर हो रही थी शराब पार्टी


पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि 1 जुलाई को रथ यात्रा निकली थी. यात्रा शांतिपूर्ण होने के उपलक्ष्य पर जलबुर्ज स्थित मंदिर परिसर में रविवार शाम को परसादी का आयोजन था. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग मंदिर की छत पर शराब पार्टी कर रहे हैं. लोगों को जानकारी होने पर अचानक मंदिर की छत पर पहुंच गए और शराब पीने का वीडियो बना लिया. धर्मोत्सव समिति के अध्यक्ष दिनेश मकवाना सहित एक दर्जन से ज्यादा लोग मंदिर की छत पर बैठकर शराब पी रहे थे.






Rajasthan News: आस्था का केंद्र है ब्यावर का ऐतिहासिक तेजा मेला, उत्तर प्रदेश और गुजरात से भी आते हैं लाखों श्रद्धालु


वीडियो बनाने पर दो पक्षों में हुई मारपीट


नाराज युवकों और शराब पार्टी करनेवाले लोगों में वीडियो बनाने पर मारपीट हो गई. धर्मोत्सव समिति के अध्यक्ष दिनेश मकवाना ने बताया कि मौके पर प्रसादी का कार्यक्रम चल रहा था और छत पर सभी लोग बैठे हुए थे. अचानक 10-12 युवक आए और गाली गलौज करने लग गए. पूछताछ करने पर मारपीट शुरू कर दी. शराब पार्टी करने का आरोप सरासर गलत है. घंटा घर थाना अधिकारी श्यामसिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से मारपीट की रिपोर्ट आई है. मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी गई है. 


Kota News: महंगाई के चलते रावण, कुम्भकरण और मेघनाथ के पुतले हाइट की गई छोटी, अब होगी इतने फीट