Rajasthan News: सभी जानते हैं गुजरात ड्राय स्टेट है यानी यहां पर शराब बेचना और खरीदना अपराध है. यहां शराब बेचने पर मुकदमा भी दर्ज होता है और कार्रवाई होती है. फिर भी राजस्थान से होते हुए गुजरात में लगातार शराब की तस्करी होती है. ऐसे केसों में पुलिस लगातार कार्रवाई करती है. बड़ी बात यह है कि इस बार उदयपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. 


पकड़ी गई शराब हरियाणा निर्मित
उदयपुर पुलिस ने गत रात यानी को सोमवार को शराब का जखीरा पकड़ा है. पुलिस ने संभावना जताई है कि शादियों का सीजन चल रहा है जिससे शराब की सप्लाई की जा रही होगी. मामले में कंटेनर के चालक को गिरफ्तार किया है. जब्त शराब को देखने के बाद सामने आया कि शराब हरियाणा निर्मित है. 


Mahatma Gandhi School Admission: राजस्थान के महात्मा गांधी इंग्लिश स्कूल में 10 मई तक आवेदन, 14 को लॉटरी से होगा चयन


ऐसे की कार्रवाई
कार्रवाई गुजरात बॉर्डर से सटे खेरवाड़ा थाना पुलिस ने की है. थानाधिकारी तेजकरण ने बताया कि सूचना मिली थी कि कंटेनर से शराब की बड़ी मात्रा में सप्लाई की जा रही है. फिर जाब्ते को लिया और हाईवे पर नाकाबंदी की गई. सामने से एक हरियाणा नंबर का एक कंटेनर आता दिखाई दिया. जाप्ते ने इशारा कर ट्रक को रुकवाया. कंटेनर के पीछे लगे दरवाजे को खोलकर देखा तो उसमें कार्टन पड़े हुए थे जिसमें शराब की बोतलें थीं. चालक को गिरफ्तार किया और कंटेनर-चालक को थाने लेकर आए.


इतने मूल्य की निकली शराब
पुलिस कंटेनर और चालक को थाने लाई और मुकदमा दर्ज कर चालक को गिरफ्तार किया. फिर कार्टन को कंटेनर से निकाल गिनती की तो 571 कार्टन निकले जिनकी बाजार कीमत 60 लाख रुपए आंकी गई है. जो अब तक की गई बड़ी कार्रवाइयों में से एक है.


Alwar News: खाद्य सुरक्षा योजना के पोर्टल में तकनीकी खामी, फॉर्म भरने से वंचित रह गए कई लोग