Udaipur News: भारत जी-20 (G-20) देशों का अध्यक्ष बन गया है. झीलों की नगरी उदयपुर (Udaipur) में पहली बार जी-20 शिखर सम्मेलन की शेरपा बैठक 4 से 7 दिसंबर तक चलेगी. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर उदयपुर में कई प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. कलेक्टर के आदेश से उदयपुर में 8 दिसंबर तक ड्रोन नहीं उड़ पाएंगे. रोजाना होने वाली प्री वेडिंग शूट और डॉक्यूमेंट्री शूट भी नहीं हो पाएगी. जी-20 देशों की अध्यक्षता आने की खुशी में उदयपुर का सिटी पैलेस, राजसमन्द जिले का कुम्भलगढ़ दुर्ग और चित्तौड़गढ़ का किला सहित देश के 100 ऐतिहासिक स्मारकों को रोशन किया गया है.
G-20 देशों की अध्यक्षता भारत के पास
उदयपुर के सिर्फ ऐतिहासिक स्मारक ही नहीं बल्कि पूरे शहर को रोशनी से जगमग किया गया है. झील के आसपास एरिया को पिंक लाइट से सजाया गया है. साथ ही सड़कें पूरी तरह से चमक चुकी है और रंगरोगन का काम भी हो चुका है. कार्यक्रम की थीम वसुधैव कुटुंबकम्, एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य रखी गई है. अधिकारियों का कहना है कि 25 देशों के प्रतिनिधि आएंगे. बांग्लादेश, ओमान, नाइजीरिया, यूएई, मॉरीशस को भी आमंत्रित किया गया है. जिला मजिस्ट्रेट ताराचंद मीणा ने होटल फतह प्रकाश, होटल लीला, उदयविलास जेटी, होटल लेक पैलेस और शिल्पग्राम के आसपास 2 किलोमीटर की परिधि में सभी प्रकार की ड्रोन गतिविधियों को बैन कर दिया है.
उदयपुर में 8 दिसंबर तक नहीं उड़ेंगे ड्रोन
जिला मजिस्ट्रेट का आदेश 1 दिसंबर से 8 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा. नियमों के उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि एक साल तक भारत के पास G-20 देशों की अध्यक्षता रहेगी. इस दौरान 200 बैठकें होंगी. 200 बैठकों की 4 मुख्य और बड़ी बैठकें होंगी. उदयपुर में पहली बैठक है. साथ ही अंतिम बैठक में राष्ट्राध्यक्ष आएंगे. 200 बैठकें देश के लगभग सभी राज्यों में होने की उम्मीद है.