उदयपुर में 22 लाख वोटर्स तय करेंगे प्रत्याशियों का भविष्य, महिलाओं को साधने में जुटी कांग्रेस-बीजेपी
Udaipur Lok Sabha Election 2024: उदयपुर लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में मतदान होगा. यहां से भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी दोनों दलों का समीकरण बिगाड़ सकते हैं.
Udaipur Lok Sabha Chunav 2024: राजस्थान में दूसरे चरण के मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने सारी तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं. उदयपुर सहति प्रदेश 13 सीटों पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा. इससे पहले कल शाम को प्रचार पर ब्रेक लग गया और सियासी दलों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए डोर टू डोर प्रचार कर रहे हैं.
खास बात यह है कि यहां सियासी दलों का फोकस महिला मतदाताओं पर है. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदातां के बराबर है, यह किसी भी दल की हार जीत में निर्णायक भूमिक अदा सकते हैं. युवा मतदाताओं की संख्या अच्छी तादात में है. इसके अलावा फोकस उन विधानसभा क्षेत्रों पर भी है जहां वोटर्स ज्यादा है.
महिला मतदाताओं को साधनें में जुटे दल
उदयपुर जिले में 22 लाख 30 हजार 971 पंजीकृत मतदाता हैं. इनमें से मावली और वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता चित्तौड़ संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान करेंगे. वहीं उदयपुर संसदीय क्षेत्र के लिए डूंगरपुर जिले के आसपुर और प्रतापगढ़ जिले के धारियावाद विधानसभा क्षेत्र के मतदाता देश की सबसे बड़ी पंचायत के लिए अपना प्रतिनिधि चुनेंगे.
जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बीते 8 मार्च को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया गया था. उन्होंने बताया कि इसके बाद 18 साल की आयु पूरी करने वाले पात्र मतदाताओं से 24 मार्च तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
कितनी है महिला-पुरुष वोटर्स की संख्या?
जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, प्राप्त आवेदनों की जांच के बाद पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करते हुए पूरक प्रकाशन किया गया. ये सभी मतदाता आगामी लोकसभा चुनाव में मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे. उदयपुर संसदीय क्षेत्र में 11 लाख 33 हजार 207 पुरुष , 10 लाख 97 हजार 745 महिला और 19 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं.
सलूंबर लोकसभा में सबसे ज्यादा हैं वोटर
उदयपुर लोकसभा सीट में 8 विधानसभाएं हैं, जिसमें से सबसे ज्यादा सलूंबर विधानसभा में मतदाता हैं. इस विधानसभा में 2 लखा 96 हजार 443 मतदाता हैं, जिसमें से 1 लाख 50 हजार 827 पुरुष और 1 लाख 45 हजार 616 महिला मतदाता हैं.
उदयपुर संसदीय क्षेत्र में कुल 2230 मतदान केंद्र और 34 सहायक मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. इसमें भी सबसे ज्यादा सलूंबर में 296 मुख्य और 2 सहायक केंद्र बनाए गए हैं.
कांग्रेस बीजेपी में है सीधी टक्कर
उदयपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच में सीधी टक्कर है. यहां भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी परिवहन विभाग के पूर्व एडिशनल कमिश्नर मन्नालाल रावत और कांग्रेस से पूर्व आईएएस और उदयपुर कलेक्टर रहे ताराचंद मीणा प्रत्याशी हैं. इन दोनों के बीच सीधी टक्कर है. हालांकि भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी प्रकाश बुझ दोनों ही सियासी दलों का गणित बिगाड़ सकते हैं.