Udaipur Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में 5 चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. दो चरणों का मतदान 25 मई और  जून को होना बाकी है. 4 जून को मतों की गणना होगी. लोकसभगा चुनाव को लेकर अभी से काउंटडाउन शुरू हो गया है. 


निर्वाचन विभाग से नियमों के अनुसार, मतगणना की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. उदयपुर लोकसभा सीट की बात करें, तो यहां 4 जून को 23 राउंड में मतों की गणना की जाएगी.इसके बाद ही पता चलेगा कि अगले पांच साल तक दिल्ली की उदयपुर के लोगों का कौन प्रतिनिधित्व कौन करेगा.


यहां होगी मतों की गणना
इसी कड़ी में आइए जानते हैं उदयपुर लोकसभा सीट के तहत आने वाले 8 विधानसभाओं में कैसे और किन नियमों के तहत मतगणना होगी. उदयपुर लोकसभा सीट के लिए मतगणना यहां के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय परिसर स्थित आर्ट्स कॉलेज में होगी. 


जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) अरविन्द पोसवाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप तैयारियां की जा रही हैं. मतगणना के लिए नियोजित कार्मिकों का प्रथम रेंडमाइजेशन हो चुका है और आगामी 24 मई को कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण भी होगा. 


मतगणना के दिन इन नियमों का होगा पालन
मतगणना स्थल पर प्रत्येक विधानसभा के लिए दो-दो कक्ष निर्धारित किए गए हैं. प्रत्येक कक्ष में सात- सात अर्थात विधानसभा वार कुल 14-14 टेबल लगाई जाएंगी.
प्रत्येक टेबल पर एक गणन पर्यवेक्षक (राजपत्रित), एक गणना सहायक और एक माइक्रो आब्वर्जर तैनात रहेंगे.
 इसके अलावा 20 टेबल पोस्टल बैलेट की गणना के लिए लगाए जाएंगे. 
लोकसभा की 8 विधानसभा में से खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए सर्वाधिक 23 राउंड मतगणना होगी.
मतगणना स्थल पर मतगणना कार्य में नियुक्त अधिकारियों, मतगणना कार्मिकों, प्रत्याशियों और गणना अभिकर्ताओं को ही प्रवेश दिया जाएगा. उनके लिए भी विशेष प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे.


कांग्रेस-बीजेपी में है कांटे की टक्कर
उदयपुर लोकसभा सीट से परिवहन विभाग के पूर्व एडिशनल कमिश्नर बीजेपी प्रत्याशी मन्ना लाल रावत और पूर्व आईएएस (पूर्व उदयपुर कलेक्टर) कांग्रेस से ताराचंद मीणा प्रत्याशी है. दोनों प्रत्याशियों में कांटे की टक्कर है. इसके अलावा भारत आदिवासी पार्टी से यहां पर प्रकाश बुझ भी ताल ठोक रहे हैं. हालांकि सीधी टक्कर कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही मानी जा रही है. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan: भरतपुर में सरसों की बंपर पैदावार, MSP पर खरीद न होने से किसान परेशान, मजबूरी में कर रहे ये काम