(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Udaipur News: घरेलू विवाद में बेटे ने पिता के साथ जो किया उसे जानकर आपका दिल दहल जाएगा, जानिए क्या है पूरा मामला
Udaipur News: इस मामले में मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पिता ने बेटे की बाइक को कुछ महीने पहले जला दिया था. बेटा इसी बात से नाराज चल रहा था.
Udaipur News: राजस्थान के उदयपुर जिले के गोगुन्दा तहसील के मलारिया गांव में शुक्रवार देर रात दिल दहला देने वाली घटना हुई. एक बेटे ने अपने पिता की लाठी से बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी. इसका कारण घरेलू विवाद सामने आया है. बताया जा रहा है कि पिता ने 6 माह पहले बेटे की बाइक जला दी थी. इसी गुस्से के कारण बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पिता हमेरा की हत्या के आरोप में बेटे ताराचंद को गिरफ्तार किया है.
क्या थी घटना
एसआई उम्मीदी लाल ने बताया कि शनिवार सुबह मृतक के भाई मलारिया गांव निवासी कानाराम पुत्र डालु ने गोगुन्दा थाने में रिपोर्ट दी. रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार रात को बड़े भाई हमेरा के घर की तरफ से जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज आई. हम सभी वहां गए. देखा कि मेरा भतीजा तारा मेरे बडे भाई हमेरा के साथ लाठी से मारपीट कर रहा था. मेरा भाई अपने पुत्र तारा के डर से घर से कुछ दूरी पर हेंडपम्प के पास चला गया. तारा भी उसके पीछे-पीछे दौडता हुआ लाठी लेकर गया.उसने सिर और शरीर पर अन्धाधुन्ध लठी मारे. इससे बड़ा भाई वहीं बेहोश होकर गिर गया. हम सभी ने जाकर देखा तो काफी खून बह रहा था और भाई हमेरा की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. फिर पुलिस को बुलाया और हॉस्पिटल लेकर गए.
आरोपी गिरफ्तार
शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को दे दिया गया. थाने में मुकदमा दर्ज किया और आरोपी ताराचंद की तलाश शुरू की गई. सूचना मिली कि ताराचंद पास ही अम्बावगढ़ के जंगलों में बैठा हुआ है. पुलिस दल मौके पर पहुंचा और आरोपी को गिरफ्तार किया. उम्मीदी लाल ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ज्यादा कुछ नहीं बोला लेकिन यह जरूर सामने आया कि लंबे समय से इनका घरेलू विवाद चल रहा है. विवाद के कारण ही गुस्से में मृतक पिता ने आरोपी पुत्र की बाइक जला दी थी. इसी कारण से लंबे समय से आरोपी गुस्से में था. उसने इसी गुस्से और घरेलू विवाद में पिता की हत्या कर दी. मामले में पुलिस की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें:
Noida Encounter: गाड़ियों का शीशा तोड़ सामान चोरी करने वाले गैंग के साथ मुठभेड़, तीन बदमाश गिरफ्तार
Rajasthan Corona Update: राजस्थान में बेकाबू हो रही कोरोना की रफ्तार, विधायक को तीसरी बार हुआ कोरोना