Rajasthan News: आज देशभर में गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. दरअसल हमारा संविधान 26 नवम्बर 1949 को संविधान सभा से पारित हुआ था और 26 जनवरी 1950 से लागू हो गया था. जिसके बारे में हर भारतीय के साथ विश्वभर के लोग जानते हैं. लेकिन इस संविधान में उदयपुर से बुधवार 26 जनवरी को इतिहास बना है. उदयपुर के अंतरराष्ट्रीय स्वर्ण शिल्पकार इकबाल सक्का ने विश्व के सबसे लंबे भारतीय संविधान की विशेषताओं को गजल में लिखकर गुणगान किया है. विशेष बात तो यह है कि उन्होंने इन शायरियों को संविधान की प्रति के रूप में भी उकेरा है. आजादी की 75वीं जयंती और गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में स्वर्ण शिल्पकार ने अपनी कला-कौशल के बारे में जानकारी दी और कहा कि विश्व विख्यात संविधान के गौरव को सम्मान देने के लिए उन्होंने संविधान की विशेषताओं को गजल रूप में लिखने का प्रयास किया है.


120 पृष्ठों में लिखी संविधान की विशेषताएं


सक्का के अनुसार संविधान की गजलमयी विशेषताओं को चर्मपत्र पर 120 पृष्ठों में 615 शायरियों के माध्यम से शब्दों में चित्रित किया गया है. इसके प्रथम पृष्ठ पर शीर्षक ‘संविधान-ए-गजल’ को चांदी के अक्षरों में लिखा है. उन्होंने बताया कि भारतीय मूल संविधान की तर्ज पर इस संविधान की गजल पुस्तिका का प्रत्येक पृष्ठ 58.4 सेमी ऊंचा व 47.7 सेमी चौड़ा है  और वजन 13 किलो है. इसे मूल संविधान की तरह ही काली स्याही में लिखा गया है. सक्का ने इसे विश्व का पहला व सबसे लंबा चर्मपत्र पर हस्तलिखित संविधान-ए-गजल होने का दावा किया है.


इस तरह लिखी हैं शायरियां


स्वर्ण शिल्पकार सक्का ने मूल संविधान में लिखी इबारतों के मंतव्य का समावेश करते हुए गजल रूप में शायरियों के माध्यम से प्रस्तुत किया है. ये शायरियां कुछ इस तरह हैं  
‘‘इब्तिदा करता हूं मैं, पढ़कर संविधान हमारा.
लिख रहा हूं मैं गजल में, संविधान हमारा.
हर धर्म व मजहब को, लगाने गले सिखाता.
प्रकृति पर्यावरण की हिफाजत का संविधान हमारा.
दख़ल अन्दाजी न होगी लेखनी-ए-कलम पर.
आज़ाद रही कलम आज़ादी का संविधान हमारा.
प्यासा न रहे कोई भूखा न सोए कोई कभी.
सरकार को देता हुक्म संविधान हमारा.
चरीन्दे हो या परिंदे रखा सबका ख्याल.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan: शादी में दुल्हन की एंट्री देख हैरान रह गए लोग, लड़की के पिता ने समाज को दिया बड़ा संदेश 


Republic Day 2022: सीएम अशोक गहलोत ने फहराया तिरंगा, प्रदेशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं