Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में कुछ दिन पहले एक विदेशी पर्यटक के साथ युवक ने भद्दे कमेंट किए थे, जिसका वीडियो वायरल हुआ और उसे बाद में पकड़ा गया. अब ऐसा ही उदयपुर में एक वीडियो वायरल हुआ है, जो छह दिन पहले का बताया जा रहा है. जिसमें एक युवक रूस की महिला पर्यटक के साथ भद्दे कमेंट कर रहा है. वो उस महिला को 6 हजार रुपये देने की बात कह रहा है.


जब उस महिला के इंडियन पति ने उस युवक की बात सुनी तो उसने विरोध किया. हालांकि, उस वीडियो में भद्दे कमेंट करने वाले युवक ने माफी मांगी है. फिर अभी अब सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर कब तक राजस्थान में पर्यटकों के साथ ऐसे व्यवहार होते रहेंगे. वायरल वीडियो में महिला का पति पुलिस बुलाने की बात कह रहा है.


क्या है पूरा मामला?


जानकारी के अनुसार उदयपुर स्थित सिटी पैलेस में छह दिन पहले यूट्यूबर मिथिलेश बेकपेकर अपनी रूस निवासी पत्नी के साथ घूमने गए थे. इस दौरान वहां पर दो लड़के आते हैं और उनकी पत्नी को देखकर ‘6 हजार’ रुपये बोलने लगते हैं. इससे परेशान होकर होकर मिथिलेश उन लड़कों का वीडियो बनाने लगते हैं, वो वीडियो अब यूट्यूब वायरल हो रहा है.


दो महीने पहले भी हो चुकी है घटना


उदयपुर में विदेशी पर्यटकों के साथ घटनाओं का दौर जारी है. दो महीने पहले नवंबर में एक थाईलैंड की युवती को गोली मार दी गई थी, जिसमें वो घायल हो गई थी. पुलिस ने बताया था कि वो युवती थाईलैंड की रहने वाली थी और नशे में थी. इतना ही नहीं वो पूछताछ में सहयोग नहीं कर रही थी. वो चार दिन से अपने दोस्त के साथ माली कॉलोनी में होटल वीर पैलेस में ठहरी हुई थी. उसके दोस्त उसे प्राइवेट हॉस्पिटल में छोड़कर भाग गए थे.


ये भी पढ़ें: राजस्थान एसआई भर्ती परीक्षा होगी रद्द? भजनलाल शर्मा सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने CM से पूछा सवाल