Rajasthan News: गर्मी के सीजन में हर व्यक्ति को आम का बेसब्री से इंतजार रहता है. आम गर्मी के मौसम का सबसे लोकप्रिय फल है. फलों का राजा आम का स्वाद चखकर लोग वाह वाह करते हैं. आम को हर उम्र के लोग पसंद करते हैं. लेकिन इस बार आम 'खास' हो गए हैं.


जानकारों का कहना है कि आम की फसल 30 फीसद हुई है. उसका असर आम के दाम पर देखने को मिलेगा. आम की आवक कम होने से ऊंचे दाम पर बिक्री होगी. यानी गर्मी के सीजन में आम महंगे मिलेंगे. 


उदयपुर फल मंडी के व्यापारी हेमंत अचवनी ने बताया कि इस बार 70 फीसद आम की आवक कम हो गयी है. उन्होंने कहा कि शायद पहली बार मंडी में आम की कमी है. अमुमन आम साउथ से आते हैं. इस बार बारिश नहीं होने का असर आम की पैदावार पर पड़ा है.


70 फीसद आम की आवक कम होने से व्यापारी भी चिंतित हैं. पहले मंडी में आम की किल्लत नहीं होती थी. लगातार गाड़ियों से आम की आवक बनी रहती थी. अब कुछ गाड़ियों पर आनेवाला आम हाथों हाथ निकल जा रहा है. घरों में इस बार लोगों को आम के रस का जायका नहीं मिलेगा.


मंडी में किल्लत से भाव हुआ दोगुना
बता दें कि आम की सप्लाई साउथ के आंध्रप्रदेश, विजयवाड़ा, केरल, तमिलनाडु से होती है. वर्तमान में रोजाना सिर्फ 10 से 12 टन ही आम आ रहे हैं. इससे भावों में भी तेजी है. पिछले साल केसर आम का भाव थोक 600 से 700 रुपये तक था. अब बढ़कर 1200 से 1300 रुपये किलो हो गया है. बादाम आम का थोक भाव पिछले साल 30 से 35 रुपये किलो था. अब बढ़कर 50 से 60 रुपये किलो हो गया है. खुदरा में बादाम आम की कीमत 80 रुपये तक हो जाती है. व्यापारियों का कहना है कि आम के सीजन को एक माह और बचा है. उसके बाद आम बाजार से नदारद हो जायेंगे.


RLP चीफ हनुमान बेनीवाल के खिलाफ FIR दर्ज, बीजेपी उम्मीदवार ज्योति मिर्धा ने इस मामले में की थी शिकायत