Udaipur News: फलों का राज आम जो ज्यादातर लोगों को पसंद आता है. इसी आम का उदयपुर (Udaipur) संभाग के बांसवाड़ा (Banswara) जिले में एक फेस्टिवल होने जा रहा है. फेस्टिवल का नाम भी मैंगो फेस्टिवल (Mango Festiva) है. इसमें एक ही मैदान में 40 से ज्यादा आम की वैरायटी देखने और खरीदने को मिलेगी. 


फिलहाल पिछले दिनों आंधी और बारिश ने राजस्थान के सबसे बड़े आम उत्पादक जिले बांसवाड़ा में आम की फसल का खराब हुई, लेकिन फिर भी यह फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है. यह फेस्टिवल 9 जून को शुरू होगा, जो 11 जून तक चलेगा. बांसवाड़ा उद्यान विभाग के उपनिदेशक डॉ विकास चेचनी ने बताया कि मंगलवार को जिला कलेक्टर के साथ बैठक हुई है. पिछके दिनों आंधी और बारिश के कारण आम की फसल 30-40 फीसदी नुकसान हो गई थी. इससे चलते इस बात पर संशय था कि ये मैंगो फेस्टिवल होगा भी या नहीं, लेकिन कलेक्टर ने फेस्टिवल करने के आदेश दिए.


3500 हैक्टेयर में होता है उत्पादन
इस आदेश के बाद किसान भी काफी खुश हैं. इससे किसानों को एक बड़ा प्लेटफ़ॉर्म मिलेगा. इसके पीछे कारण है कि मेले में आम के उत्पाद बनाने वाली कई कंपनियां आती हैं और किसानों से बल्क में व्यापार करती है. उन्होंने बताया कि, इस फेस्टिवल में अभी तक आम की 20-25 वैरायटी का आना तो तय हो गया है. अन्य वैरायटी लाने की भी कोशिश की जा रही है. चेचनी ने बताया कि बांसवाड़ा में 3500 हैक्टेयर से ज्यादा के एरिया में आम का उत्पादन किया जाता है. इसके अलावा भी कई ऐसी जगहें हैं, जहां आम के पेड़ लगे हुए हैं.


चेचनी ने बताया कि यहां हाफुस, लंगड़ा, बादाम सहित अन्य किस्म के आम का उत्पादन होता है. उन्होंने बताया कि फेस्टिवल में किसान अगर स्टॉल लगाएंगे, तो उनके लिए 500 रुपये और आम के प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों के लिए 2000 रुपये चार्ज रखा गया है. उन्होंने बताया कि ये फेस्टिवल बड़े स्तर पर किया जाएगा. इसके लिए प्रचार किया जा रहा है.


Bundi News: मासूम से रेप के प्रयास के बाद गुस्साए लोगों ने किया हंगामा, हिंदू सगठनों ने विरोध में निकाली रैली