Mango Festival in Rajasthan: फलों के राजा आम का उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा जिले में शुक्रवार को मैंगो फेस्टिवल की शुरुआत होने जा रही है. यह फेस्टिवल शहर के कुशलबाग मैदान में लग रहा है. इसमें 50 प्रकार की आम की वैरायटी प्रदर्शित होंगी. यानी एक ही जगह 50 प्रकार के आम देखने और खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएंगे. पिछले दिनों हुई बारिश से हुए खराब के बाद चर्चाएं चल रही थीं कि इस बार आम फेस्टिवल होगा या नहीं लेकिन प्रसाशन ने चर्चाओं पर लगाम लगते हुए किसानों से बात कर फेस्टिवल करने का फैसला लिया और आज से इसकी शुरुआत होने जा रही है. शुरुआत आज शाम 5 बजे होगी जो 3 दिन तक चलेगा. 


फेस्टिवल में सिर्फ आम ही नहीं, आम से बने उत्पाद भी प्रदर्शित किये जाएंगे. इसमें आम से बने मुरब्बे, आचार, आम पापड़ आदि लोग खरीद पाएंगे.


यह वैरायटी देखने को मिलेगी
प्रसाशन द्वारा इस फेस्टिवल में 50 प्रकार के आमों की प्रदर्शनी की जा रही है जिसे खरीद भी पाएंगे. इसमें नीलम, राजपुरी, राजस्थान केसर, रत्ना, सरदार, सिंधु, स्वर्णरेखा, वनराज, बनेसरा, बारामासी, कुआं वाला, धोलिया, बागीदौरा, भदेरिया, टीमुरवा, धोलकी, देवरी के पासवाला, कसलावाला, कनेरिया, लाडुआ, वेलेनिका प्राइड, आम्रपाली, अल्फांसो, बंग्लोरा, बादाम, बजरंग, बॉम्बे ग्रीन, अनूप, बोंबई, बैंगन पल्ली, चौसा, दशहरी, डायमंड, फजली, ऑसीन, केंट, हिमायत, जंबो केसर गुजरात, केसर, लंगड़ा, मल्लिका, मनकुर्द, मुलानो आदि होगी. 


40% से ज्यादा आम हुआ खराबा
राजस्थान का वागड़ यानी डूंगरपुर और बांसवाड़ा राजस्थान में आम उत्पादक का एक बड़ा क्षेत्र है. सिर्फ बांसवाड़ा में ही 3500 हैक्टेयर एरिया में आम का उत्पादन होगा है. इसके अलावा भी छूट-मुट जगह आम के पेड़ लगे हुए हैं. पिछले दिनों एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अंधड़ और बारिश का दौर चला. आम के पकने की स्थिति में आने से पहले ही अंधड़ से गिर गए. इससे क्षेत्र में 40% से ज्यादा खराबें का आंकलन लगाया जा रहा है. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan: BJP सांसद ने CM अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, बोले- ED को सौंपेंगे 'सबूत'