Udaipur News: उदयपुर में सोमवार को एक बड़ी वारदात सामने आई है. यहां शहर के सुंदरवास क्षेत्र स्थित मण्णपुरम फाइनेंस लिमिटेड में नकाबपोश पांच बदमाशों ने बंदूक की नोक पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया है. बदमाश कर्मचारियों को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की और तिजोरी में रखे करीब 15 किलो सोना और करीब 11 लाख रुपये नगदी लेकर भाग गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही बैंक में आईजी प्रफुल्ल कुमार, एसपी विकास कुमार, एसएसपी सिटी चंद्रशील ठाकुर मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. 
 
सुबह 9.30 बजे हुई वारदात
सोमवार सुबह करीब 9.30 बजे बैंक के कर्मचारी आकर बैठे थे. सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि दो बाइक पर 5 बदमाश आए और पहले दो नकाबपोश बदमाश मण्णपुरम फाइनेंस लिमिटेड कार्यालय के अंदर घुसे और बंदूक निकाली. फिर कर्मचारियों को धमकाकर एक जगह बैठाया. तिजोरी निकलवाई और उसमें पड़ा सोना निकालकर भाग गए. सूचना मिलते ही पूरे संभाग में नाकाबंदी शुरू हो गई. एसपी सिटी चंद्रशील ठाकुर ने बताया कि कर्मचारियों से बात की तो उनका कहना है कि बंदूक नुमा हथियार उनके पास था उन्होंने धमकाया उसके बाद चेस्ट के अंदर से तिजोरी निकलवाई और अंदर करीब 15 किलो सोना और 11 लाख रुपये नगद पड़े थे वह लूट के ले गए. पुलिस का कहना है कि पूरे संभाग में नाकाबंदी करवा दी गई है और टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.


बैंक कर्मचारियों ने बताया
कर्मचारियों ने बताया कि सुबह ऑफिस खुलने के कुछ समय बाद ही जब कर्मचारी अपना काम शुरू करने लगे तब अचानक कुछ युवक नकाब पहने अंदर घुसे और उन्होंने बंदूक तान दी. सब को जान से मारने की धमकी देते हुए एक जगह बैठाया. डर के मारे सभी एक साथ बैठ गए. फिर उन्होंने मारपीट की और हाथ बांध दिए. इसके बाद उन्होंने सोना कहां पड़ा है उसके बारे में पूछा और चेस्ट में पड़ी तिजोरी को खुलवाया. वहां पड़े सोने और नगदी को एक बैग में डाल और लेकर भाग गए. कुछ ही मिनटों में उन्होंने वारदात को अंजाम दे दिया. फिर उनके जाने के बाद पुलिस को सूचना दी गई.


ये भी पढ़ें-



Bharatpur: गुलाम नबी आजाद को लेकर कांग्रेस नेता चंद्रभान सिंह का बड़ा बयान, बीजेपी पर भी साधा निशाना


Rajasthan News: राजस्थान में पिछले दो दशकों से लगातार दो बार नहीं बनी किसी भी पार्टी की सरकार, क्या इस बार गहलोत रचेंगे इतिहास?