Udaipur: मावली कस्बे में मासूम को न्याय दिलाने के लिए हुई महापंचायत, लोगों ने सीएम अशोक गहलोत से जताई नाराजगी
Mavli News: किंग सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर गगन सिंह राव ने आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रेक कोर्ट में चले.
Udaipur News: उदयपुर (Udaipur) में मावली कस्बे (Mavli) में महापंचायत हुई. 41.2 डिग्री की तपीश वाली गर्मी में चार घंटे एक जाजम पर सैकड़ों लोग बैठे रहे. सभी की एक ही मांग थी दो महीने में मासूम बच्ची के साथ रेप के आरोपी को फांसी दी जाए. यहीं नहीं इस महापंचायत में लोगों ने सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) से नाराजगी भी जताई.
दरअसल, यह आदिवासी सर्वसमाज महापंचायत (Adivasi Sarvasamaj Mahapanchayat) किंग सेना की तरफ से बुलाई गई थी. इसमें मावली कस्बे के सैकड़ों लोग इकट्ठे हुए. लोगों ने अपनी मांगों को लेकर थानाधिकारी और तहसीलदार को सीएम गहलोत और पीएम मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा. इस सभा मे सीएम अशोक गहलोत के प्रति लोगों ने नाराजगी जताई, क्योंकि पिछले हफ्ते सीएम गहलोत का उदयपुर दौरा था. इस दौरान वह मावली गए थे और दिन में लंबा समय गुजरा था. लोगों का कहना है कि सीएम मावली आने के बाद भी रेप पीड़िता के घर नहीं पहुंचे.
लोगों ने की आरोपी को जल्द फांसी देने की मांग
किंग सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर गगन सिंह राव ने कहा कि हम मांग करते हैं कि आरोपी को जल्द जल्द फांसी हो. मामले की सुनवाई फास्ट ट्रेक कोर्ट में चले. पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता दी जाए. साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए. साथ ही मावली में 5 बीघा जमीन आवंटित की जाए. ताकि यहां मासूम के नाम मन्दिर बनाया जा सके. उन्होंने यह भी कहा कि आरोपी की जमीन की कुर्की होनी चाहिए.
गौरतलब है कि 9 साल की मासूम बच्ची का रेप के बाद उसकी हत्या कर उसके शरीर के 10 टुकड़े कर दिए गए थे. यह दिल दहला देने वाली घटना अप्रैल महीने में हुई थी. पुलिस ने इस मामले में मृतक बच्ची के पड़ोसी युवक और इस हत्या के बाद सहयोग करने पर उसके माता-पिता को गिरफ्तार कर चालान पेश किया था. अब मामला कोर्ट में है.