Udaipur Mega Job Fair News: राजस्थान में बढ़ती हुई बेरोजगारी दर को कम करने के लिए राजस्थान सरकार लगातार प्रयास कर रही है. युवाओं में व्याप्त बेरोजगारी दूर करने के मकसद से लगातार जॉब फेयर (Job Fair) का आयोजन किया जा रहा है,लेकिन इन सबके पीछे मुख्य वजह साल 2023 में राजस्थान विधानसभा का चुनाव है. अब उदयपुर मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है. आगामी जॉब फेयर (Udaipur Mega Job Fair) जनवरी में होगा जिसमें 10 हजार युवाओं को नौकरियां मुहैया कराने की योजना है.
आगामी उदयपुर मेगा जॉब फेयर में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट युवाओं के लिए नौकरियां होंगी. यहीं नहीं, इस जॉब फेयर में खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी आ सकते हैं. आइए, हम आपको बताते हैं, जॉब फेयर के बारे में सबकुछ.
45 कंपनियां देगी युवाओं को नौकरियां
जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत युवाओं को अधिकाधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है. इसी कड़ी में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश का तीसरा सबसे बड़ा मेगा जॉब फेयर उदयपुर के सुखाड़िया सर्किल स्थित रेलवे ट्रेनिंग ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है. यह मेला 4 और 5 जनवरी को दो दिनों के लिए आयोजित किया जा रहा है. जॉब फेयर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आना भी प्रस्तावित है. मेगा जॉब फेयर के लिए अदानी ग्रुप, क्वेस, हीरो, पेटीएम, आईनॉक्स, अपोलो सहित देश की 47 से अधिक बड़ी कंपनियों ने उत्साह दिखाते हुए पंजीयन कराया है. इन कंपनियों द्वारा 10 हजार से अधिक रोजगार ऑफर किए गए हैं. इस दौरान मेगा जॉब फेयर में पंजीयन के लिए क्यूआर कोड का विमोचन किया एवं बेरोजगार युवाओं से इसके माध्यम से पंजीयन करवाने की अपील की.
इन क्षेत्रों में मिलेगी नौकरियां
उदयपुर मेगा जॉब (Udaipur Mega Job Fair 2023 ) फेयर के प्रभारी रोजगार अधिकारी मुकेश गुर्जर ने बताया कि प्रदेश में अब तक जयपुर एवं बीकानेर में संभाग स्तरीय मेगा जॉब फेयर हो चुके हैं. तीसरा उदयपुर में होने जा रहा है. संयुक्त श्रम आयुक्त संकेत मोदी ने बताया कि मेगा जॉब फेयर में कंस्ट्रक्शन, पर्यटन, हॉस्पिटैलिटी, सिक्युरिटी, टेक्नोलॉजी सहित विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. उन्होंने यह भी बताया कि जो व्यक्ति ऑनलाइन पंजीयन नहीं करवा सकते, उनके लिए कार्यक्रम स्थल पर आफलाइन पंजीयन की सुविधा भी उपलब्ध होगी. कलेक्टर मीणा ने बेरोजगार युवाओं से अपील करते हुए कहा है कि उदयपुर में आयोजित होने जा रहे ऐसे अभूतपूर्व मेगा जॉब फेयर का अवश्य लाभ उठाएं.
यह भी पढ़ें : Jodhpur Tourism: दो साल बाद देसी-विदेशी पर्यटकों से गुलजार हुआ जोधपुर, सभी होटल 100 फीसदी बुक हैं, ये जगहें हैं पहली पसंद