Mewar Festival 2023: उदयपुर में स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों के लिए 24 मार्च से तीन दिन खास होंगे. क्योंकि उदयपुर का सबसे अच्छा फेस्टिवल होने वाला है. यह फेस्टिवल है मेवाड़ फेस्टिवल (Mewar Festival) जो 24 मार्च से शुरू होकर 26 मार्च तक चलेगा. इसके लिए जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों की बैठक ली है.


बैठक में तय किया है कि तीन दिन तक क्या-क्या कार्यक्रम होंगे. इसमें सबसे अच्छा कार्यक्रम पिछोला झील (Lake Pichola) में शाही सवारी और विदेशी पर्यटकों की राजस्थानी वेशभूषा में डांस प्रतियोगिता होने वाली है. इसके लिए जल्दी ही विदेशी पर्यटकों का चयन कर उनकी डांस प्रैक्टिस भी शुरू हो जाएगी. 


तीन दिन तक रंगीन रहेगा मेवाड़


पर्यटन विभाग उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि मेवाड़ फेस्टिवल में तीन दिन तक अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किया जाएंगे. इसमें पहले दिन 24 मार्च को मेवाड़ के विभिन्न समुदाय शाम 4 बजे से 6 बजे तक शहर के घंटाघर से गणगौर घाट (पिछोला झील) तक गणगौर यात्रा निकाली जाएगी. इसमें सभी महिलाएं गणगौर को सिर पर रखकर लाएंगी और पिछोला झील में पूजा करेंगी. इसके बाद शाम 6 बजे से 7 बजे तक शाही गणगौर सवारी निकलेगी जो मेवाड़ की शाही नाव में निकलेगी. यह शाही नाव पिछोला झील के बंसी घाट से शुरू होकर गणगौर घाट (Gangaur Ghat) तक निकाली जाएगी. फिर शाम 7 बजे गणगौर घाट पर लोक नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम और आतिशबाजी का कार्यक्रम होगा.


जी-20 के मेहमानों को दिखाया जाएगा मेवाड़ फेस्टिवल


मेवाड़ फेस्टिवल के दूसरे दिन 25 मार्च को शाम 7 बजे गणगौर घाट पर सांस्कृतिक संध्या के बाद विदेशी मेहमानों की राजस्थानी रंग में रंगे वेशभूषा प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. दूसरे दिन के कार्यक्रम की थीम कल्चरल इवनिंग एंड कॉम्पिटिशन फॉर बेस्ट ड्रेस्ड फॉरेन इन राजस्थानी अटायर रहेगी. वहीं 26 मार्च को अंतिम दिन समापन गोगुन्दा तहसील में होगा. यहां रॉयल हाट बाजार लगेगा, सांस्कृतिक संध्या होगी और गणगौर यात्रा निकाली जाएगी. उदयपुर में दूसरी जी-20 बैठक (G-20 Summit) 21 मार्च से शुरू होने जा रही है जो 23 मार्च तक चलेगी. 24 मार्च तक जिन मेहमानों का कोई शेड्यूल नहीं होगा और वे उदयपुर में रुक रहे हैं उन्हें गणगौर फेस्टिवल दिखाया जाएगा. जिसमें वह गणगौर यात्रा और शाही सवारी देखेंगे.


ये भी पढ़ें: Rajasthan International Expo: CM गहलोत करेंगे तीन दिवसीय राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो का उद्घाटन, 17 देशों से 95 बायर्स लेंगे हिस्सा