Udaipur Crime News: उदयपुर जिले के मावली तहसील में 9 साल की बच्ची से रेप और हत्या का विरोध बढ़ता जा रहा है. सामाजिक संगठनों की तरफ से आरोपी को फांसी देने की मांग की जा रही है. एसपी विकास कुमार ने केस ऑफिसर योजना के तहत मामले की जांच का निर्देश दिया. पुलिस का कहना है कि 11 दिनों में चार्जशीट भी पेश कर दी जाएगी.


पुलिस ने आरोपी 21 वर्षीय युवक कमलेश और घटना में साथ देने वाले माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बच्ची का अपहरण कर रेप के बाद हत्या कर दी थी और शव के 10 टुकडे़ कर खंडहर में फेंक दिया था. शनिवार को बीजेपी महिला मोर्चा समेत अन्य संगठनों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया.


बीजेपी महिला मोर्चा ने किया विरोध प्रदर्शन


बीजेपी के बैनर तले महिला संगठन की कार्यकर्ताओं ने घटना की निंदा करते हुए सरकार पर सवाल खड़े किए.कलेक्ट्रेट के बाहर आयोजित धरना प्रदर्शन में आरोपी को फांसी देने की मांग की गई. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने हाथ में गुड़िया लेकर घटना का विरोध जताया. सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत का पुतला भी फूंका.


महिलाओं की मांग है कि गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए ताकि समाज में सख्त संदेश जा सके. बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट के बाहर महिला प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर गुस्सा उतारा.




'रेप और हत्या के आरोपी को फांसी की मांग'


बता दें कि 29 मार्च को मावली तहसील में पड़ोसी ने बच्ची की रेप के बाद निर्मम हत्या कर दी थी. हत्या के बाद शव को 10 टुकड़ों में कर फेंक दिया था. जांच के दौरान पुलिस ने कमलेश राजपूत को मामले में गिरफ्तार किया. कमलेश राजपूत से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि वारदात में माता-पिता की भी मिलीभगत थी. आरोपी कमलेश राजपूत के माता-पिता को भी पुलिस ने मामले में गिरफ्तार कर लिया. दिल दहला देने वाली और मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आने के बाद लोगों में गुस्सा है. घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है. एक दिन पहले मुस्लिम समाज ने ने भी प्रदर्शन किया था. 


Rajasthan Crime: उदयपुर में रेलवे लाइन को ट्रिप कर की जाती थी बिजली की चोरी, 4 गिरोह के 11 सदस्य गिरफ्तार