Udaipur Crime News: पूरे दुनिया अपनी खूबसूरत झीलों के लिए मशहूर उदयपुर से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है. उदयपुर में दिनदहाड़े दो बाइक सवारों ने एक घर पर पेट्रोल बम फेंक दिया, जिससे मौके पर आग लग गई. इस घटना से मुस्लिम बाहुल्य इलाके में दहशत फैल गई. इस दौरान एक युवक ने मौके पर पिस्टल निकालकर लोगों को डराने की भी कोशिश की. इसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई, जिसमें घटना साफ दिखाई दे रही है. घटना के बाद दो थानों की पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई हुई है. 


यह घटना उदयपुर शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र के खांजीपीर इलाके में हुई है. इसमें दो युवकों के जरिये आपसी रंजिश के चलते एक घर पर पेट्रोल बम फेंका गया. हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन देर शाम हुई इस घटना की वजह से इलाके में दहशत का माहौल है. इसी क्षेत्र खांजीपीर में रहने वाले मजहर खान के घर पर दो बाइक सवारों युवकों ने जलता हुआ पेट्रोल बम फेंका, जिससे घर की दीवार पर आग लग गई. पास में ही खड़ी स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई. इसके बाद एक युवकों ने पिस्टल निकली और लोगों को डराने का प्रयास किया. 


पेट्रोल बम से हमले की घटना सीसीटीवी में कैद
वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए. इस पूरे वारदात की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. फुटेज में देखा जा सकता है कि बाइक पर सवार युवकों ने आकर पीड़ित के घर पर पेट्रोल बम फेका. बाइक पर पीछे बैठे एक युवक ने पिस्टल निकाल कर लोगों को डराने की कोशिश की और फिर भाग गए. आरोपियों के हमले में एक स्कूटी जलकर क्षतिग्रस्त हो गई.


दो थानों की पुलिस जांच में जुटी
इस मामले में डीएसपी शिप्रा राजावत ने एबीपी को बताया कि घटना के बाद सुरजपोल और अंबा माता थाना पुलिस की टीम को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आइडेंटिफाई युवकों की तलाश में टीमें जुटी हुई हैं. प्राथमिक रूप से सामने आया कि आरोपी और परिवादी दोनों एक दूसरे के ही दोस्त हैं. इनके बीच झगड़ा होने के बाद इस तरह की वारदात हुई. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के पकड़े आने के बाद पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan Elections 2023: भरतपुर में चुनाव के आखिरी फेज में विकास के मुद्दे गायब, अब आरोप-प्रत्यारोप से हो रहा प्रचार