तैयार कर लें छाता और रेनकोट, उदयपुर में तेज बारिश का दौर शुरू, सुबह धुंध की आगोश में अरावली
Udaipur Monsoon Update: उदयपुर शहर में रविवार को दिनभर बादल छाए रहे और कही कही हल्की बूंदाबादी हुई. बारिश नहीं होने के बाद देर शाम और रात को भारी उमस का सामान करना पड़ा.
![तैयार कर लें छाता और रेनकोट, उदयपुर में तेज बारिश का दौर शुरू, सुबह धुंध की आगोश में अरावली Udaipur Monsoon Update Rain Alert by IMD Weather Alert in parts of Rajasthan ann तैयार कर लें छाता और रेनकोट, उदयपुर में तेज बारिश का दौर शुरू, सुबह धुंध की आगोश में अरावली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/24/237b05dea5dcb7a62b9676a8bbbdf9b91719197169277584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Udaipur Monsoon Update: प्री-मानसून का दौर कुछ शहरों और ग्रामीण क्षेत्र को भिगो रहा है तो कुछ इलाके अब भी सूखे पड़े हैं. मौसम विभाग से भी लगातार अलग अलग जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया जा रहा है. उदयपुर की बात करें तो यहां प्री मानसून का रविवार शाम तक हल्का दौरा चालू है. रविवार को भी उदयपुर शहर में तेज हवाएं चली और कहीं हल्की बूंदाबादी हुई.
वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में तेज बारिश हुई लेकिन अल सुबह से पहले तेज बारिश का दौर शुरू हुआ. इस अरावली धुंध की आगोश में हो गई. वहीं मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए भी पूर्वानुमान जारी किया हुआ है.
#udaipur में इस सीजन में पहले रात की तेज बारिश से सुबह अरावली धुंध की आगोश में समाई. खूबसूरत हुआ नजरा. मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया.अब आइए और घूमिए उदयपुर. @abplive @ABPNews #imd #mansoon pic.twitter.com/CNx4Bo48lw
— vipin solanki (@vipins_abp) June 24, 2024
रात को भारी उमस का दौर, तड़के तेज बारिश
उदयपुर शहर में रविवार को दिनभर बादल छाए रहे और कही कही हल्की बूंदाबादी हुई. बारिश नहीं होने के बाद देर शाम और रात को भारी उमस का सामान करना पड़ा. घरों के अंदर तक लोगों को उमस ने परेशान किया. हालांकि शाम होने के बाद पर्यटन स्थलों पर लोगों की खासी भीड़ देखी गई.
फतहसागर और पिछोला झील किनारे ठंडी हवाओं का लुफ्त उठाते हुए देखा गया. वीकेंड होने के कारण भी ज्यादा लोग पहुंचे. वहीं तड़के बारिश का दौरा शुरू हुआ. बारिश का यह दौर सुबह भी जारी रहा. तड़के बारिश के कारण सुबह अरावली के पहाड़ों पर धुंध छा गई जिससे नजर खूबसूरत हो गई.
ग्रामीण क्षेत्र ने बारिश, अब उदयपुर में आगे क्या
उदयपुर जिले के सेमरी कस्बे में शाम को तेज बारिश हुई जिससे वहां गर्मी से राहत मिली. वहीं अन्य जगहों पर बौछार हुई. मौसम विभाग के अनुसार पिछले कुछ दिनों से उदयपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया हुआ है. अब भी आगामी दिनों के लिए येलो अलर्ट है. उदयपुर के आगामी दिनों यानी 24 जून से ही मेघगर्जन, झांकेदार हवाएं जो 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी.
यह भी पढ़ें: क्या पहले से थी प्लानिंग? जोधपुर हिंसा और पत्थरबाजी को लेकर पुलिस ने क्या कहा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)