Rajasthan Murder: उदयपुर में रविवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना हुई थी. इसमें मां ने अपने ही बेटे की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी. यहीं नहीं हत्या के बाद मां ने ही पुलिस कंट्रोल रूम कॉल कर कहा था पुलिस भेजो, मैंने मेरे बेटे को मार दिया. इस वारदात के बाद कई सवाल उठे, कई बाते हुई. सामने आया कि मानसिक रूप से बीमार थी और उसका पिछले पांच साल से इलाज भी चल रहा था लेकिन अब मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. जिसमें हत्या क्यों की, यह साफ हुआ है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी मां को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है और आगे की जांच चल रही है.
खुद की दुनिया बनाती और कहानियां गढ़ती
थानाधिकारी हनवंत सिंह ने बताया कि आरोपी महिला मनीषा पत्नी दीपक पारिख को गिरफ्तार कर लिया था और पूछताछ के बाद कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल अभी मामले की जांच चल रही है लेकिन अब तक जो बात सामने आई है वह यह कि आरोपी मनीषा मानसिक रूप से बीमार थी और उसका इलाज चल रहा था. वह खुद की दुनिया में कहानियां बनाती थी कि उसके साथ धोखा हो रहा है. इन्हीं कहानियों के कारण ही उसने अपने बेटे की हत्या की और पुलिस को सूचना दी. जब हम उसके घर पहुंचे तो घर की बालकनी से अंदर पहुंचे. आरोपी मनीषा खुद आत्महत्या करने की कोशिश करने वाली थी.
मनीषा को लगा बेटे का भविष्य खराब हो जाएगा
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मनीषा अपने पति पर शक करती थी. उसे लगता था की पति उसे धोखा दे रहा हैं और उसके किसी महिला के साथ अवैध संबंध है. इस अवैध संबंध के कारण कुछ बेटे पुरंजय पारिख के और खुद के साथ अनहोनी हो जाएगी. बेटे का भविष्य खराब हो जाएगा. अनहोनी की आशंका के चलते बेटे की हत्या कर दी. यहीं नहीं मनीषा ने अपने पिता पर भी आरोप लगाया कि पिता ने पैसे लेकर बेच दिया और दीपक से शादी करवाई. जब पुलिस ने मनीषा से पूछा की पति के अवैध संबंध किसके साथ है तो उसने कहा महिला को नहीं जानती. बस मुझे पता है उसके अवैध संबंध है.
इसे भी पढ़ें: ABP News C Voter Survey: इस मामले में वसुंधरा राजे ने सचिन पायलट को पछाड़ा, सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा