Udaipur News: आज विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) है. ऐसे में दुनिया भर में लोग अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. इन कार्यक्रमों में केवल पर्यावरण बचाने का ही मैसेज दिया जा रहा है. ऐसे में उदयपुर (Udaipur) की बात करें तो यहां राजस्थान (Rajasthan) का सबसे बड़ा जंगल है. वहीं उदयपुर शहर की बात करें तो इसके बीचों-बीच ऐसे चार बड़े ग्रीन पॉकेट हैं. जिससे यहां की छह लाख की जनसंख्या को ऑक्सीजन मिल रही है. 


इन ग्रीन पॉकेट्स में कई नियम भी हैं और यहां सैकड़ों की संख्या में रोजाना शहरी लोग और पर्यटक आते हैं. एक तरह कह सकते हैं कि ये ग्रीन पॉकेट्स पर्यटन स्थल भी हैं. यह ग्रीन पॉकेट है माछला मगर (पहाड़ी), गुलाब बाग, मोती मगरी और रेलवे ट्रेनिंग स्कूल. इन सभी की खास बात यह है कि, इनमें हिस्टोरिकल, नेचुरल और मानव निर्मित पॉकेट्स है. साथ ही यहां पर्यटन क्षेत्र और शैक्षणिक संस्थान भी है.


गुलाब बाग
यह उदयपुर शहर का सबसे बड़ा ऑक्सीजन हब और राजस्थान का सबसे बड़ा पार्क है. साथ ही पर्यटन स्थल भी है. यहां सैकड़ों की संख्या में रोजाना लोग आते हैं. यहां कभी भी पेडों को नहीं काटा जाता. यहां हजारों की संख्या में दशकों पुराने पेड़ हैं. इस पार्क को महाराणा सज्जन सिंह ने 1850 में बनवाया था जोकि 100 एकड़ में फैला है. इसी के अंदर पहले चिड़िया घर  हुआ करता था. हालाकिं अब उसकी जगह राजस्थान का एक मात्र बर्ड पार्क है. यहीं नहीं यहां अब राजस्थान की पहली टॉय ट्रेन चलने वाली है. यहां शहरी लोग मॉर्निंग-इवनिंग वॉक पर जाते हैं, तो पर्यटक घूमने के लिए. 


माछला मगरा पहाड़ी
माछला मगरा पहाड़ी शहर के बीच में स्थित है और इसका पुराना नाम मत्स्य शेल है. यह पहाड़ी एक पूरा जंगल है, जिसमें पैंथर सहित अन्य वन्यजीव रहते हैं. साथ ही इसके चारों तरफ आबादी क्षेत्र है. ये पर्यटन की दृष्टि से भी खास है. पहाड़ी में वन विभाग ने नगर वन बनवाया हुआ है, जहां पर्यटक घूम सकते हैं. इसकी टिकट भी रखी गई है. यहीं नहीं महाराणाओं के समय के उदयपुर शहर की कोट (दीवार) भी यहीं बनी हुई है.


रेलवे ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट 
जोनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट देश का सबसे बड़ा इंस्टिट्यूट है, जो 150 एकड़ में फैला हुआ है. ये शहर के सेंटर पॉइंट सुखड़िया सर्कल में स्थिति है. रेलवे प्रशिक्षण के अलावा यहां की खासियत है यहां की ग्रीनरी. यहां सैकड़ों की संख्या में विभिन्न प्रकार के पेड़ लगे हुए हैं. यहां देशभर के अलग-अलग हिस्से से छात्र आते हैं.


मोती मगरी
मोती मगरी उदयपुर की सबसे खूबसूरत फतह सागर लेक के किनारे स्थित है. यह एक पहाड़ी ही है, जहां महाराणा प्रताप स्मारक है. ये महाराणा प्रताप स्मारक समिति द्वारा संचालित है. यहां भी बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. यहां हर जगह आपको घने पेड़ दिखाई दे जाएंगे. यह 19वीं शताब्दी के 60वें दशक में महाराणा भगवत सिंह ने मोती मगरी स्मारक समिति को बनवाया था. 


NEET UG Answer Key 2023: नीट-यूजी एग्जाम की आंसर- की जारी, इस तारीख तक दर्ज करा सकते हैं ऑब्जेक्शन