Rajasthan News: राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया (Chunnilal Garasiya) ने उदयपुर (Udaipur) में राजस्थान की बीजेपी सरकार (BJP Government) का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. उन्होंने तत्कालीन गहलोत सरकार की नीतियों और योजनाओं पर सवाल उठाये. चुन्नीलाल गरासिया भजनलाल सरकार के 100 दिन पूरे होने पर प्रेस को संबोधित कर रहे थे.


उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र में किए गये वादों को पूरा करने का काम चल रहा है. सरकार का शपथ ग्रहण होने के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल एक्टिव मोड में नजर आए. उन्होंने भजनलाल सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की झड़ी लगा दी.


जानें क्या गिनाई उपलब्धियां



  • अयोध्या मंदिर: मंदिर उद्घाटन के बाद जयपुर से अयोध्या तक विशेष विमान सेवा, 3000 वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क यात्रा करवाई, संभाग मुख्यालयों को अयोध्या के लिए बसों से जोड़ा.

  • उज्जवला योजना: गरीब बीपीएल परिवारों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर दिया.

  • जल आपूर्ति योजना: 11200 करोड़ रुपये से मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना अभियान 2.0 शुरू, उदयपुर में पेयजल आपूर्ति के लिए देवास बांध तृतीय और चतुर्थ योजनाओं का शुभारंभ. 

  • भर्ती परीक्षा: पेपर लीक रोकथाम के लिए एसआईटी गठन, 15 नई एफआईआर और 63 गिरफ्तारियां, मुख्य सचिव और डीजीपी स्तर से परीक्षाओं की मॉनिटरिंग.

  • अपराध पर लगाम: अपराध की रोकथाम के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के नेतृत्व में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन, 5 जनवरी से 25 फरवरी तक अभियान चलाकर 9371आदतन, 646 ईनामी,1092 टॉप टेन और 4295 वारांटियों को गिरफ्तार किया.

  • महिला सुरक्षा: महिला सुरक्षा के लिए प्रत्येक थानों में महिला डेस्क, प्रत्येक जिले में एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन, लाडली लक्ष्मी योजना, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय पर काम.

  • मीसा बंदियों का सम्मान, अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, चिकित्सा और स्वास्थ्य क्षेत्र में पहल, पेट्रोल डीजल की कीमतों में राहत, ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बना राजस्थान, रोजगार एव कौशल विकास,  रोडवेज किराए में 50 फीसद की छूट, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना.


Lok Sabha Elections 2024: कोटा बूंदी सीट पर कांग्रेस ने खड़ी की मुश्किलें! ओम बिरला के खिलाफ बीजेपी के इस बगी को मिला टिकट