Udaipur Municipal Corporation Budget: उदयपुर नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी ने अपने लगातार 6 कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया है. यह बजट 484 करोड़ रुपए का पेश हुआ है. जिसमें पर्यटन से लेकर शहर में विकास और बड़े निर्माण कार्यों को लेकर करोड़ों रुपए की राशि रखी गई है. इसमें कांग्रेस के पार्षदों ने अपना विरोध भी दर्ज करवाया है. इस बजट में दो मुख्य विकास कार्यों की चर्चा रही जिसमें से एक की तो केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के सामने भी बात रखी गई थी. जानिए 500 करोड़ रुपए में क्या होंगे विकास कार्य और क्या नया देखने को मिल सकता है.
उदयपुर उदियापोल से लेकर कलेक्टर बंगले यानी कोर्ट चौराहे तक एलिवेटेड रोड की लंबे समय से मांग चली आ रही है. क्योंकि उदियापोल के पास बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन है जिसका ट्रैफिक काम करने के लिए इस रोड की मांग चली आ रही है. उदयपुर विधायक ताराचंद जैन ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सामने रखी थी और 300 करोड़ रुपये की मांग रखी. नगर निगम के बजट में 20 करोड़ रुपए का रखा है. यही नहीं पूरे उदयपुर शहर के बीच से गुजर रही आयद नदी को साबरमती रिवर फ्रंट जैसा बनाने का काम चल रहा है. इसमें नगर निगम को सिवरेज सिस्टम सुधार के।लिए बजट जारी करने को कहा है.
ई व्हीकल और सोलर प्लांट
शहर को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए पहली बार इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने और रूफ टॉप सोलर लगाने के लिए 30 लाख रुपए का बजट रखा है. इसमें दो पहिया वाहन और ऑटो खरीदने पर नगर निगम की तरफ से सब्सिडी दी जाएगी. यहीं नहीं बजट से पहले ही नगर निगम ने एक निर्णय यह लिया था कि शहर के मुख्य चौराहों पर प्ले पार्क और निगम के सभी 70 वार्ड में वॉलीबॉल प्ले ग्राउंड बनाया जाएगा.
पर्यटन स्थल सहित अन्य मद में यहां होगा खर्चा
वैसे पर्यटन स्थलों पर प्रशासन, उदयपुर विकास प्राधिकरण और नगर निगम, तीनों ही मिलाकर विकास कार्य करते हैं. निगम के इस बजट में उदयपुर के ऑक्सीजन हब और पर्यटन स्थल गुलाब बाग के विकास के लिए 9 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च करेंगे. इसके अलावा स्वस्थ, गैराज, फायर सेफ्टी, वेतन सहित अन्य मद में राशि खर्च की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: पत्नी की हत्या कर हाथ पैर तोड़ गड्ढे में गाड़ा, फिर रोज वहीं जाकर बहाता था आंसू, चौंकाने वाला खुलासा