Rajasthan News: राजस्थान के झीलों की नगरी उदयपुर (Udaipur) में नगर निगम की तरफ से दीपावली मेले का आयोजन किया गया है. मेले में झूले सहित मनोरंजन के लिये कई व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही हर दिन नगर निगम के मंच पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. मंगलवार को इस मेले का चौथा दिन था इस चौथे दिन विशेष आयोजन किया गया. इस रात पहली बार उदयपुर में दर्शकों को महाकाल की भस्म आरती देखने का मौका मिला. यहीं नहीं राम दरबार भी सजा और राधा-कृष्ण की भक्तिमय प्रस्तुति हुई. इस प्रस्तुति को देखकर ऐसा लगा कि मानों वृंदावन में ही बैठे हैं. वहीं इस मेले में बुधवार को रात में लाफ्टर नाइट का आयोजन होगा जिसमें कई कवि शामिल होंगे. 


ऐसे हुई प्रस्तुतियां
नगर निगम सांस्कृतिक समिति अध्यक्षा चंद्रकला बोल्या ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना "देवा श्री गणेशा" से की गई. उसके बाद उज्जैन महाकाल की भस्म आरती ने पूरे माहौल को शिवमय बना दिया. राम दरबार, महाकाली, राधा किशन महारास की प्रस्तुतियों ने एक ओर जहां मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की जीवनी को जीवन में उतारने का संदेश दिया. वहीं दूसरी ओर महाकाली, महिषासुर मर्दनी के रूप की प्रस्तुति को देख कर उपस्थित दर्शकों को नारी में विराजमान शक्ति का आभास करने को मजबूर कर दिया.




दिखाई गई कृष्ण सुदामा की मित्रता
भगवान के प्रेम अवतार राधा कृष्ण का महारास ने पूरे मेले को एक प्रेम मय वातावरण में तब्दील कर दिया. कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा श्री कृष्ण और राधा रानी की लीलाओं को जीवंत महारास रूप को प्रस्तुत कर सभी को अचंभित कर दिया. यहीं नहीं कार्यक्रम के अंत में सुदामा रास की प्रस्तुति की गई जिसमें कृष्ण सुदामा की मित्रता के बारे में प्रस्तुति दी गई. 




दिल्ली के 25 कलाकारों ने दी प्रस्तुति
यह प्रस्तुति दिल्ली के मनोज रिया ग्रुप द्वारा दी गई, जो पिछले 23 सालों से लगातार पूरे भारत में भगवान श्री कृष्ण, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम, भगवान शिव शंकर की लीलाओं की प्रस्तुति दे रहे हैं. इसमें 25 कलाकारों का एक समूह है जो कि अलग-अलग प्रतिभाओं में विशेष पारंगता हासिल किए हुए हैं. सभी कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को हस्त प्रब कर देते हैं. यहीं नहीं नगर निगम दीपावली मेला प्रेस समिति अध्यक्ष छोगालाल भोई ने बताया कि मंगलवार को हुई महारास की प्रस्तुति में कलाकारों द्वारा पहली बार विशाल रूप में बालाजी महाराज की झांकी का मंचन किया गया.


यह भी पढ़ें:-



Rajasthan Politics: भगवान श्रीराम की तुलना राहुल गांधी से करने पर सियासी उबाल, बीजेपी ने जताया कड़ा ऐतराज