Udaipur Murder Case: उदयपुर में आज कर्फ्यू में 12 घंटे की ढील, रात आठ बजे तक रहेगी छूट
Udaipur Murder Case: उदयपुर में आज पांच दिन बाद कर्फ्यू में सुबह आठ बजे से 12 घंटे की ढील दी गई है. उदयपुर में अब स्थिति सामान्य है.
Udaipur Murder Case Update: राजस्थान के उदयपुर में आज 12 घंटे की ढील गई है. यहां सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक की छूट दी गई है. 28 जून को आरोपी रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद ने एक दर्जी कन्हैयालाल की हत्या कर दी थी, जिसके बाद सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया था. उसी शाम को ही शहर के सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया था.
स्थिति पूरी सामन्य
उदयपुर के जिलाधीश ताराचंद मीणा ने बताया कि मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को 12 बजे तक निलंबित किया गया है और सेवाओं को बहाल करने का निर्णय स्थिति की समीक्षा के बाद किया जाएगा.उन्होंने बताया कि सोमवार को कर्फ्यू में 12 घंटे की ढील सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक दी गई है. स्थिति पूरी तरह सामान्य है.
राजसमंद से किया गया था गिरफ्तार
दरअसल बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ एक विवादास्पद टिप्पणी को सोशल मीडिया पर समर्थन देने के लिए दर्जी कन्हैया लाल की पिछले सप्ताह रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद नाम के दो लोगों ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद शहर में तनाव हो गया था जिसके बाद कर्फ्यू लगाया गया था. दोनों आरोपियों को वारदात के कुछ घंटों बाद राजसमंद के भीम क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया था.
NIA की हिरासत में हैं आरोपी
गुरुवार रात को दर्जी कन्हैया की दुकान की रेकी और हत्या की साजिश में शामिल दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया था. चारों अभी एनआईए की हिरासत में हैं.
ये भी पढ़ें
Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना 106 नए केस मिले, 948 हुए एक्टिव मरीज