Udaipur Murder Case: उदयपुर हत्याकांड के आरोपी अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट, दोनों को अलग-अलग रखा गया
Udaipur News: उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या के आरोपियों को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट कर दिया गया है.
Udaipur News: उदयपुर हत्याकांड ने देश और प्रदेश को हिला कर रख दिया. देशभर से लोग इस हत्या के आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं. इस बीच आरोपी रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद को अजमेर में हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट किया गया है. दोनों को अलग-अलग रखा गया है. फिलहाल दोनों आरोपी 13 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं.
13 दिन की न्यायिक हिरासत में आरोपी
दरअसल गुरुवार को उदयपुर में कन्हैया लाल की निर्मम हत्या के आरोपी रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद को उदयपुर जिला सत्र न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से उन्हें 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस हत्या के केस को यूएपीए के तहत दर्ज किया गया है. वहीं एनआईए इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Rajasthan | The two perpetrators of Udaipur tailor killing being brought to Ajmer High-Security Jail pic.twitter.com/Z3xRiNaRKE
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 30, 2022
नहीं लड़ेगा कोई आरोपियों का केस
वहीं गुरुवार को बार एसोसिएशन ने एलान किया कि कोई भी इन आरोपियों का केस नहीं लड़ेगा. बार एसोशिएशन के अध्यक्ष गिरिजा शंकर मेहता ने कहा कि हम चाहते हैं कि आरोपी को फांसी दी जाए. कोई वकील उनका प्रतिनिधित्व नहीं करेगा. ये कृत्य सामान्य नहीं है, ये आतंकवाद का कार्य है. वे न केवल समाज में बल्कि आंतक फैलाने की कोशिश की बल्कि पीएम तक को धमकी दे दी.
ये भी पढ़ें
Udaipur News: उदयपुर हत्याकांड का टूरिज्म पर असर, पर्यटकों ने कैंसिल कराई लाखों रुपये की बुकिंग
Udaipur News: आईजी और एसपी का हुआ तबादला, उदयपुर हत्याकांड के बाद गहलोत सरकार ने लिया एक्शन