Udaipur Murder Case: मुंबई हमले की तारीख 26/11 को शुभ अंक मानता था रियाज, इसी नंबर की ली थी बाइक
मुंबई में 26 नवम्बर 2008 को हुए आतंकी हमले के दिन (26/11) को रियाज अख्तरी शुभ अंक मानता था. रियाज ने आरटीओ में पांच हजार रुपये देकर ये स्पेशल नंबर लिए थे.
Udaipur Murder Case: उदयपुर में कन्हैया लाल हत्याकांड मामले में अब तक कई खुलासे हुए हैं. इस मामले की अब तक की जांच में पता चला है कि मुख्य आरोपी रियाज अख्तरी का ब्रेन वॉश काफी पहले से था. सामने आया है कि मुंबई में 26 नवम्बर 2008 को हुए आतंकी हमले के दिन (26/11) को रियाज अख्तरी शुभ अंक मानता था.
26/11 आतंकी हमला बना शुभांक
दरअसल 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हमला हुआ था, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. बाद में यह 26/11 के नाम से जाना जाने लगा, लेकिन रियाज के लिए यह नंबर शुभांक बन गए. राजसमंद पुलिस ने दोनों आरोपियों को भीम थाना क्षेत्र में दबोच जब बाइक बरामद की तो पता चला कि बाइक का नंबर 2611 था. इसमें बड़ी बात ये सामने आई कि रियाज ने आरटीओ में 5000 रुपये देकर ये स्पेशल नंबर लिए थे.
कई मकान बदले
इसके अलावा पता चला है कि रियाज ने कई बार अपने मकान बदले. मकान मालिकों के 20-30 हजार रुपए तक बकाया रख दिए, जो उन्हें नहीं दिए. यहीं नहीं लोगों ने बताया कि रियाज व्हाट्सएप ग्रुप बनाता था और युवाओं को इस ग्रुप से जोड़ता था. हालांकि लोगों का यह भी कहना है कि उसने कभी भी कुछ गलत पोस्ट नहीं की.
12 दिन पहले बदला मकान
रियाज को सरकारी दस्तावेज में दिए एड्रेस को तलाशने के लिए एबीपी की टीम खांजीपीर एरिया में पहुंची. यहां रियाज के किराए के तीन मकान मिले, जिसमें से एक को पुलिस ने सुरक्षा में ले रखा है, जहां वह गिरफ्तार होने से पहले रह रहा था. इस मकान में रहते हुए उसे 12 दिन हुए थे. इससे मकान से पहले रियाज इसी के पास वाली गली में रहा. यहां भी वह 6 महीने ही रहा. रियाज के मकान मालिक नदीम ने बताया कि रियाज यहां छह साल तक रहा, लेकिन कभी ऐसा नहीं लगा कि वह ऐसा कर सकता है. हां उसने बाइक खरीदी थी और यहीं का एड्रेस दिया था. वह उसकी पत्नी और बच्चों के साथ रहता था.
ये भी पढ़ें