Rajasthan Murder Case: उदयपुर पुलिस ने दो राज्यों में हुए दो हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा किया है. इस मामले में पहली वारदात को 4 साल के बच्चे को फर्श पर फेंककर अंजाम दिया गया. दूसरे वारदात में महिला की बेरहमी से गला काटकर हत्या की गई. इस दोहरे हत्याकांड में आरोपी ने अपनी प्रेमिका और उसके बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस को इस हत्याकांड को सुलझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, आखिरकार पुलिस को 39 दिनों बाद इस हत्याकांड को सुलझाने में कामयाबी मिली.
हत्याकांड के ये हैं चार मुख्य पात्र
इस हत्याकांड की कहानी में चार मुख्य पात्र हैं. जिसमें उदयपुर के सेमारी थाना क्षेत्र का रहने वाला आरोपी देवीलाल, आरोपी की पत्नी भावना देवी. इसके अलावा मृतका और आरोपी की प्रेमिका सीतादेवी और उसका चार साल का बेटा दादू. मृतका सीतादेवी मध्य प्रदेश के रीवा की रहने वाली है.
इसी साल 17 अप्रैल को उदयपुर के फलासिया थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि उमरिया के जंगल में एक महिला का शव पड़ा हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा महिला का गला काट दिया गया था और हाथ पर भी चाकू से वार के निशान थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया. कई दिनों तक पहचान नहीं होने पर पुलिस ने ग्राम पंचायत के जरिए महिला का अंतिम संस्कार कर दिया.पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई.
पुलिस कांस्टेबल को मिली संदिग्ध की सूचना
यहां से असल कहानी की शुरुआत हुई. जब महिला के शव की पहचान नहीं हो रही थी तो पुलिस अधिकारियों ने बीट कांस्टेबल को अपने- अपने क्षेत्र में एक्टिव कर दिया. इनमें से एक कांस्टेबल निलेश को संदिग्ध व्यक्ति के बारे ने जानकारी मिली.
पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति देवीलाल को डिटेन किया और थाने लेकर आ गई. आरोपी से कड़ी पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली. पूछताछ में आरोपी की वारदात को अंजाम देने की वजह जान पुलिस भी चौंक गई. इसकी वजह यह है कि पूछाताछ में गुजरात के अहमदाबाद में हुई हत्या का भी खुलासा हुआ.
प्रेमिका से गुजरात में हुई थी मुलाकात
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि पूछताछ में आरोपी देवीलाल ने बताया कि वह अहमदाबाद में मजदूरी करने गया था. वहां उसे सीतादेवी मिली. वह अपने चार साल के बच्चे के साथ रह रही थी. उससे बातचीत हुई और हमारी दोस्ती हो गई. आरोपी को सीतादेवी ने बताया कि उसके पति ने किसी और से शादी कर ली और बड़ी बेटी को लेकर चला गया. आरोपी देवीलाल ने बताया कि वह भी शादीशुदा है और उसकी दो संतानें हैं. इसके बाद दोनों साथ रहने लगे.
4 साल के बेटे की हत्या कर किया गुमराह
सीतादेवी के साथ आरोपी देवीलाल रहने लगा था, लेकिन वह प्रेमिका के बेटे को पसंद नहीं करता था. इस दौरान देवीलाल ने सीतादेवी धमकी दी कि अगर यह रहेगा तो मैं तुम्हारे साथ नहीं रहूंगा. इसके बाद दोनों ने शराब पी, जहां आरोपी देवीलाल ने बच्चे को हाथ से लेकर नीचे फेंक दिया. जिससे मासूम के सिर में गंभीर चोट लगी और उसकी मौत हो गई. इस वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों ने सभी को बताया कि ऐसा दुर्घटनावश हुआ है.
पत्नी की आरोपी से होने लगी थी लड़ाई
सीता देवी को साथ लेकर देवीलाल गांव आ गया. इसके बारे में पत्नी भावना को पता चला. जिसके बाद आरोपी देवीलाल और भावना ने झगड़ा शुरू हो गया. इसके बाद आरोपी सीतादेवी को अहमदाबाद छोड़कर आ गया. वापस लौटने पर पत्नी ने कहा कि या तो उसे साथ रखो या मुझे. देवीलाल ने कहा कि पीछा नहीं छोड़ रही.
जंगल में हत्या कर मिटाई पहचान
पत्नी ने कहा उसे मार दो और उसका सबूत दो. देवीलाल अहमदाबाद गया और उसे बाइक से वापस लेकर आ रहा था. रास्ते में जंगल में दोनों आराम करने के लिए रुके. देवीलाल ने मौका देखकर सीतादेवी का चाकू से गला काट दिया. मृतका सीतादेवी के हाथ पर उसका नाम लिखा था. आरोपी ने मृतका की पहचान मिटाने के लिए उस हिस्से की चमड़ी काट दी और तालाब में फेंक दिया. इस मामले में पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी देवीलाल को गिरफ्तार कर लिया और आगे की जांच कर रही है.