Rajasthan Udaipur Murder News: राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाड़े कन्हैया लाल की निर्मम हत्या मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी सूरजपोल क्षेत्र के निवासी हैं और किराए के मकान में रहते हैं. इन आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी खुद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी है. सीएम गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि उदयपुर में युवक की हत्या के दोनों आरोपियों को राजसमंद से गिरफ्तार किया गया है. 


मुख्यमंत्री ने कहा कि इस केस में अनुसंधान केस ऑफिसर स्कीम के तहत किया जाएगा और तुरंत अनुसंधान सुनिश्चित कर अपराधियों को न्यायालय कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी. वे फिर से सभी से शान्ति बनाए रखने की अपील करते हैं.






इंटरनेट बंद, सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू


बता दें कि राजस्थान के उदयपुर में 10 दिन पहले नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले एक व्यक्ति का दुकान में घुसकर मर्डर कर दिया गया. हमलावर मंगलवार को दिनदहाड़े उसकी दुकान में घुसे और हथियार से कई वार किए और उसका गला काट दिया. इस पूरे हमले का वीडियो भी बनाया और इस हिंसा के बाद उदयपुर में तनाव का माहौल है. उदयपुर में पुलिस सतर्क है और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई हैं. सात थाना क्षेत्रों में अगले आदेश तक के लिए कर्फ्यू लागू कर दिया गया है.


हत्या के विरोध में कई जगह प्रदर्शन


हत्या के विरोध में कई जगह पर विरोध प्रदर्शन हुआ है. घटना से करीब 500 मीटर की दूरी पर दो पक्षों में पथराव हुआ. इसमें दो युवक और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए. करीब 600 पुलिसकर्मी को तैनात किया गया है. पूरे प्रशासन को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. 


Udaipur Murder Case: उदयपुर हत्याकांड के बाद प्रशासन अलर्ट, करीब 600 पुलिसकर्मी तैनात, रात तक और भेजी जाएंगी


Udaipur Murder Case: नूपुर शर्मा के समर्थन में स्टेटस लगाने पर शख्स की दुकान में घुसकर हत्या, सीएम गहलोत ने की शांति की अपील