Rahul Gandhi Viral News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक बयान को तोड़मरोड़ कर पेश करने के मामले में कांग्रेस ने सख्त रुख अपनाया है. राहुल गांधी के वायनाड वाले बयान को उदयपुर की घटना से जोड़कर बताने के मामले में षड्यंत्र रचकर झूठ प्रसारित किये जाने की एफआईआर दर्ज की गयी है. यह एफआईआर बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर, मेजर सुरेंद्र पूनिया एवं कमलेश सैनी विधायक उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज की गई है. इन सभी के खिलाफ धारा 504, 505, 153ए, 295ए, 120बी आईपीसी तथा आईटी एक्ट 2000 की विभिन्न धाराओं के तहत थाना बनीपार्क जयपुर में मुकदमा हुआ दर्ज हुआ. 


बता दें कि केरल स्थित वायनाड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ऑफिस में तोड़फोड़ हुई थी. इस पर पत्रकारों के सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा था कि आरोपी बच्चे हैं.  हालांकि इस वीडियो को उदयपुर की घटना के आरोपियों से जोड़कर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. जिसे लेकर कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन भी किया.


इस वीडियो को बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भी अपने ट्विटर पर शेयर किया था. इस वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी सांसद ने लिखा- "उदयपुर हो या वायनाड़, जेएनयू में 'अफजल हम शर्मिंदा हैं' और 'भारत तेरे टुकड़े होंगे' गैंग के साथ खड़ी रहने वाली कांग्रेस का चरित्र वही रहता है. जेहादी आतंक की विषबेल का बीज किसने बोया, किसने सींचा, खुद सोचिए."


Udaipur Murder Case: NIA की कस्टडी में भेजे गए कन्हैया लाल की हत्या के चारों आरोपी, कोर्ट ले जाते वक्त भीड़ ने की पिटाई


कई नेताओं ने वीडियो किया शेयर


इसके बाद वीडियो की सच्चाई सामने आई तो कुछ नेताओं ने इस ट्वीट को अपने सोशल मीडिया हैंडल से हटा भी लिया. गौरतलब है कि शनिवार को उदयपुर हिंसा के आरोपियों की एनआईए कोर्ट में पेशी हुई और इस पेशी के बाद कोर्ट ने आरोपियों को 12 जुलाई तक एनआईए की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसके बाद कोर्ट से बाहर निकलते हुए गुस्साएं लोगों ने आरोपियों की पिटाई भी कर दी, इन आरोपियों के पाकिस्तानी आतंकी संगठन से भी लिंक बताए जा रहे हैं.


Udaipur Case: कन्हैयालाल के परिवार से मिले बीजेपी नेता, कहा- दुनियाभर से जमा हुए 1 करोड़ 70 लाख रुपये