Udaipur Murder Case: सचिन पायलट ने कन्हैया लाल के परिजनों से की मुलाकात, बोले- परिवार के दर्द को लफ्जों में नहीं कर सकते बयां
Udaipur News: पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने उदयपुर में कन्हैया लाल के परिवार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तकलीफ से उनका परिवार गुजर रहा है उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता.
Sachin Pilot Meets Kanhaiya Lal Family: उदयपुर में 28 जून को दर्जी कन्हैया लाल की हत्या के बाद उनके घर पर नेताओं के जाने का सिलसिला लगातार जारी है. आज कन्हैया लाल के घर राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पहुंचे और उनके परिवार को ढांढस बधाई. सचिन पायलट ने कहा कि इस वक्त उनका परिवार जिस दर्द से गुजर रहा है उसे लफ्जों में बयां नहीं किया जा सकता है.
'शब्दों में नहीं किया जा सकता व्यक्त'
सचिन पायलट ने ट्विटर पर लिखा, "उदयपुर में हुए बर्बरतापूर्ण हत्याकांड में जान गंवाने वाले स्व. श्री कन्हैया लाल जी टेलर के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शोक संतप्त परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. कन्हैया लाल जी का परिवार जिस पीड़ा और संताप से गुजर रहा है उसे शब्दों मे व्यक्त नहीं किया जा सकता."
उदयपुर में हुए बर्बरतापूर्ण हत्याकांड में जान गंवाने वाले स्व. श्री कन्हैयालाल जी टेलर के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शोक संतप्त परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) July 8, 2022
कन्हैयालाल जी का परिवार जिस पीड़ा और संताप से गुजर रहा है उसे शब्दों मे व्यक्त नहीं किया जा सकता। pic.twitter.com/r8KJOR1oPz
सीएम गहलोत ने भी की थी मुलाकात
इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कन्हैया लाल के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने कन्हैया लाल के परिजनों को 50 लाख रुपये का चेक भी सौंपा था. साथ ही सीएम गहलोत ने उन्हें न्याय का पूरा भरोसा दिलाया था.
ये भी पढ़ें
PFI Leader Arrest: पीएफआई के पूर्व जिलाध्यक्ष का पाकिस्तान कनेक्शन, मोबाइल में मिले कई संदिग्ध नंबर