Kanhaiya Lal Murder Case: उदयपुर हत्याकांड पर चश्मदीद गवाह का बड़ा खुलासा, बताई कन्हैया लाल के हत्या की आंखों देखी
Udaipur हत्याकांड के चश्मदीद गवाह का बड़ा बयान सामने आया है. चश्मदीद गवाह राजकुमार शर्मा ने उस दिन हत्याकांड को लेकर आंखों देखी बताई है.
Udaipur Killing: उदयपुर में हुई टेलर कन्हैया लाल की हत्या के बाद राजस्थान सहित पूरे देश में तनाव पूर्ण माहौल बन गया है. अब इस हत्याकांड के चश्मदीद गवाह राजकुमार शर्मा ने घटना की आंखों देखी बताई है. राजकुमार ने दावा किया "दो आदमी कपड़े सिलने के बहाने आए और फिर उन्होंने अचानक कन्हैया लाल पर हमला कर दिया." राजकुमार ने कहा "मैं उठा और उनमें से एक को बाहर निकलने के लिए धक्का दिया, इस बीच उन्होंने मुझ पर हमला किया, मैं बाहर भागा और मदद मांगी."
बता दें कि उदयपुर में एक टेलर की दिनदहाड़े दो लोगों ने गला रेतकर हत्या कर दी है. इस हत्या का आरोपियों ने वीडियो भी बनाया था और इसके बाद घटना को अंजाम देकर हत्याकांड को कबूल करते हुए भी वीडियो बनाया था. हालांकि राजस्थान पुलिस ने आरोपियों को महज घंटों के अंदर ही पकड़ लिया था. बताया जाता है कि आरोपियों का पाकिस्तान के आतंकी संगठन से भी कनेक्शन है.
NIA कोर्ट में पेश किए गए आरोपी
वहीं इन आरोपियों को आज शनिवार को एनआईए की कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने आरोपियों को 12 जुलाई तक एनआईए की रिमांड पर भेज दिया है. वहीं कोर्ट से बाहर निकलने पर आरोपियों की पुलिस की सुरक्षा के दौरान वकीलों और गुस्साई भीड़ ने अदालत परिसर के बाहर पिटाई कर दी. इसके अलावा एनआईए अदालत के परिसर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था और जब अपराधियों को अदालत से बाहर लाया गया तो गुस्साई भीड़ ने नारेबाजी की.
आरोपियों के पाकिस्तान से जुड़े हैं लिकं
आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार इस हत्याकांड के दोनों आरोपी इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) के भी संपर्क में थे. इतना ही एक आरोपी मोहम्मद गौस आतंकवादी पृष्ठभूमि वाले नौ पाकिस्तानी नागरिकों के संपर्क में था. उसे हत्या के दौरान पाकिस्तान से कई फोन आए, उसके पाकिस्तानी हैंडलर ने उसे पूरा करने के लिए एक और आतंकवादी कार्य दिया था. रिपोर्ट में बताया गया कि साल 2014 में गौस कराची गया था जहां वह दावत-ए-इस्लामी संगठन के संपर्क में आया था, तभी से वह उनके संपर्क में था. इससे पहले शुक्रवार को इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था जिसमें आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार बाइक पर भागते नजर आ रहे थे.