(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Udaipur Murder Case Updates: आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगा प्रमोशन, सीएम का एलान
Udaipur Murder Case: सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए इस बात का एलान किया कि पांच पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्म प्रमोशन दिया जाएगा.
Udaipur Murder: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रमोशन देने का एलान किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए इस बात का एलान किया. सीएम ने कहा कि उदयपुर की घटना में शामिल आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी करने वाले पांच पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्म प्रमोशन देने का फैसला किया है.
अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, "उदयपुर की घटना में शामिल आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी करने वाले पांच पुलिसकर्मियों श्री तेजपाल, श्री नरेन्द्र, श्री शौकत, श्री विकास एवं श्री गौतम को आउट ऑफ टर्म प्रमोशन देने का फैसला किया है."
उदयपुर की घटना में शामिल आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी करने वाले पांच पुलिसकर्मियों श्री तेजपाल, श्री नरेन्द्र, श्री शौकत, श्री विकास एवं श्री गौतम को आउट ऑफ टर्म प्रमोशन देने का फैसला किया है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 29, 2022
'आतंक फैलाने के उद्देश्य की गई हत्या'
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "उदयपुर की घटना पर आज उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि घटना प्रथम दृष्टया आतंक फैलाने के उद्देश्य से की गई है. दोनों आरोपियों के दूसरे देशों में भी संपर्क होने की जानकारी सामने आई है."
'सभी शांति बनाए रखें'
सीएम गहलोत ने आगे कहा कि इस घटना में मुकदमा UAPA के तहत दर्ज किया गया है. इसलिए अब आगे की जांच NIA द्वारा की जाएगी, जिसमें राजस्थान ATS पूर्ण सहयोग करेगी. पुलिस और प्रशासन पूरे राज्य में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करें. साथ ही उपद्रव करने के प्रयासों पर सख्ती से कार्रवाई करें. वर्तमान हालात को देखते हुए दोबारा अपील करता हूं कि सभी पक्ष शांति बनाए रखें.
ये भी पढ़ें
Udaipur Murder Case: उदयपुर की घटना पर जानिए क्या बोले मुस्लिम संगठन?