Udaipur Murder Case Gauhar Chishti Arrested: उदयपुर हत्याकांड में पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने अजमेर में भड़काऊ भाषण देने वाले आरोपी गौहर चिश्ती को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि गौहर चिश्ती ने 17 जून के अजमेर शरीफ के सामने भड़काऊ नारेबाजी की थी. जानकारी के अनुसार गौहर चिश्ती ने इस भाषण के उदयपुर जाकर कन्हैया लाल के हत्यारों से मुलाकात की थी. 17 जून को दरगाह के बाहर गौहर चिश्ती ने पैगंबर मुहम्मद के बारे में टिप्पणी करने पर बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विरोध में नारेबाजी की थी.


गौहर चिश्ती की गिरफ्तारी को लेकर अजमेर के एडिशनल एसपी विकास सांगवान ने कहा कि गौहर चिश्ती को पुलिस ने हैदराबाद तेलंगाना से गिरफ्तार किया है. चिश्ती ने 17 जून को अजमेर दरगाह के बाहर आपत्तिजनक नारेबाजी की थी. बता दें कि इससे पहले अजमेर शरीफ दरगाह के खादिम सैयद सरवर चिश्ती ने नूपुर शर्मा की टिप्पणी का विरोध करते हुए एक ऐसे आंदोलन की चेतावनी दी थी जो भारत को हिला कर रख देगा.


Bharatpur: 'कलेक्टर साहब सौतेली मां स्कूल नहीं जाने देती, मारपीट करती है...' मासूमों ने लगाई मदद की गुहार, पुलिस ने दर्ज किया मामला


इतना ही नहीं अजमेर दरगाह के एक अन्य मौलवी सलमान चिश्ती ने कथित तौर पर नूपुर शर्मा के सिर पर इनाम की घोषणा की थी. इस मामले में सलमान का वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें उसने नूपुर शर्मा का सिर काटने वाले को इनाम के रूप में अपना घर और संपत्ति देने का वादा किया था. हालांकि भड़काऊ बयान देने के आरोप में सलमान चिश्ती को गिरफ्तार कर लिया था. बता दें कि 28 जून को दो आरोपियों ने दर्जी कन्हैया लाल तेली की दिनदहाड़े गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी थी.


Jodhpur CRPF Jawan Suicide Case: परिजनों की मांगों पर 72 घंटे बाद बनी सहमति, ये थीं परिवार की डिमांड