Udaipur Murder Case: भरतपुर में आज रात 12 बजे तक नेट बंद, साइबर सेल से लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस अलर्ट
उदयपुर की घटना के बाद भरतपुर में भी आज रात 12 बजे तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है. साथ ही शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है.
Bharatpur News: उदयपुर की घटना के बाद राजस्थान के भरतपुर संभाग में भी इंटरनेट को आज रात 12 बजे तक बंद किया गया है. भरतपुर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. जिले में पुलिस द्वारा गश्त की जा रही है. वहीं पुलिस के आला अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसके अलावा पुलिस अधिकारी लोगों से भाईचारा बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.
पुलिस कर रही फ्लैग मार्च
इससे पहले कल शाम को पुलिस ने शहर में फ्लेग मार्च किया गया. वहीं आज सुबह ही पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के नेतृत्व में सभी पुलिस के आला अधिकारी पुलिस जाप्ते के साथ शहर का राउंड कर रहे हैं. साथ ही पुलिस द्वारा लोगों से शांति की अपील की जा रही है. साथ ही साथ जिला प्रशासन सभी थानों पर सीएलजी मेंबर्स के साथ मीटिंग कर रहा है.
साइबर सेल भी अलर्ट
अति. जिला पुलिस अधीक्षक चन्द्र प्रकाश शर्मा ने बताया कि उदयपुर में जो घटना घटित हुई है, उसके बाद प्रदेश में अलर्ट है. भरतपुर में भी जगह-जगह पुलिस तैनात है. साथ ही समय-समय पर फ्लैग मार्च और पैदल गश्त की जा रही है. इसके अलावा लोगों से अपील की जा रही है कि आपसी सद्भाव बनाए रखें. वहीं पुलिस का साइबर सेल भी अलर्ट है. कोई शख्स सोशल मीडिया के माध्यम से गलत पोस्ट करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें
Udaipur Murder Case: कन्हैया लाल की हत्या के बाद लोगों में गुस्सा, सड़क पर उतरे हजारों लोग