Udaipur Murder News: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन कासमी ने उदयपुर में की गई निर्मम हत्या की निंदा की है. जमीयत उलेमा-ए- हिंद के प्रेस सचिव द्वारा भेजे गये एक बयान में उन्होंने कहा, जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया उसे किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता, यह देश के कानून और हमारे धर्म के खिलाफ है. उन्होंने कहा, हमारे देश में कानून की व्यवस्था है, किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. इसके साथ ही मौलाना हकीमुद्दीन कासमी ने देश के सभी नागरिकों से अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखने और देश में कानून व्यवस्था बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाने की अपील की.


पूरे राज्य में एक महीने क लिए धारा 144


राजस्थान के उदयपुर में हुए इस हत्याकांड के बाद राजस्थान के मुख्य सचिव ने प्रदेशभर में आगामी 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद किए जाने, सभी ज़िलों में आगामी एक माह तक धारा 144 लागू करने के निर्देश जारी किए हैं. इसके साथ ही उदयपुर में हत्या के मामले की जांच के लिए एक  SIT का गठन किया गया है जिसमें एसओजी एडीजी अशोक कुमार राठौर, एटीएस आईजी प्रफुल्ल कुमार, एक एसपी और एडिशनल एसपी को शामिल किया गया है. इस घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, इस बात की जनकारी खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलतो ने ट्वीट करके दी थी.


Udaipur Murder Case: राजस्थान में एक महीने के लिए धारा 144 लागू, अगले 24 घंटे के लिए पूरे राज्य में इंटरनेट बंद


सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा था उदयपुर में युवक की जघन्य हत्या की भर्त्सना करता हूं. इस घटना में शामिल सभी अपराधियों कठोर कार्रवाई की जाएगी एवं पुलिस अपराध की पूरी तह तक जाएगी. मैं सभी पक्षों से शान्ति बनाए रखने की अपील करता हूं. ऐसे जघन्य अपराध में लिप्त हर व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी. वहीं कांग्रेस विधायक सचिन पायलट ने इस घटना पर ट्वीट कर लिखा- उदयपुर में युवक की निर्मम और दिल दहलाने वाली हत्या की घटना अत्यंत दुखद एवं निंदनीय है, मैं इसकी भर्त्सना करता हूं. इस अमानवीय कृत्य को अंजाम देने वाले अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए. मैं सभी से अपील करता हूं कि शांति और भाईचारा बनाए रखें.


Udaipur Murder Case: उदयपुर हत्याकांड के बाद प्रशासन अलर्ट, करीब 600 पुलिसकर्मी तैनात, गश्त बढ़ाने का आदेश