Udaipur Murder Case: उदयपुर के कन्हैया लाल साहू तो अब इस दुनिया में नही हैं, लेकिन उनके परिवार के सामने बेहद मुश्किल घड़ी आई है. पत्नी यशोदा के अलावा परिवार में दो बेटे यश और तरुण हैं. उनके अलावा नब्बे साल की मां कौंदरी देवी है. इन सबका पालन पोषण करने की जिम्मेदारी अकेले कन्हैया कुमार के कंधों पर थी. 


अकेले कमाने वाले थे कन्हैया लाल
कन्हैया लाल का परिवार अब सरकार से न्याय की मांग कर रहा है. कन्हैया लाल के दोनों बेटे अभी पढ़ाई कर रहे हैं. घर की आमदनी सिर्फ टेलरिंग शॉप से होती है वो भी ज्यादा नहीं. उस आमदनी से परिवार का सिर्फ पेट पलता था. कन्हैया करीब दस साल से टेलर की दुकान चला रहे थे. ये दुकान किराए की है और इसके पहले वो दूसरी टेलरिंग शॉप पर कारीगर के तौर पर काम करते थे.


मूल रूप से डूंगरपुर का रहने वाला है परिवार 
कन्हैया लाल का परिवार मूल रूप से डूंगरपुर जिले के आसपुर का रहने वाला है. कन्हैया की पत्नी यशोदा ने बताया कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी लेकिन, शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कारवाई नही की. बुजुर्ग मां को अपने बेटे की मौत का दुख है लेकिन हत्यारों की करतूत पर जबरदस्त गुस्सा भी. कन्हैया का एक छोटा भाई और चार बहने भी हैं. बहन भगवती अपने भाई के बेटों के लिए पक्की सरकारी नौकरी और भाभी के लिए गुजर बसर लायक राशि की मांग कर रही है.


'मिल रही थी धमकी'
कन्हैया लाल की पत्नी के मुताबिक उनके पति ने उन्हें बताया था कि उन्हें धमकी मिल रही है. उन्होंने ये भी बताया कि धमकी की वजह से पति ने कई दिन दुकान बंद रखी थी. कन्हैया लाल की पत्नी ने सीएम अशोक गहलोत से इंसाफ दिलाने और बेटों को सरकारी नौकरी देने की मांग की है.


ये भी पढ़ें


Udaipur Murder Case: सीएम अशोक गहलोत ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, उदयपुर की घटना पर होगी चर्चा


Udaipur Murder Case: उदयपुर घटना को लेकर बीजेपी ने गहलोत सरकार को घेरा, राज्यवर्धन राठौड़ ने लगाया ये बड़ा आरोप