Udaipur Murder Case Update: उदयपुर में व्यापारी कन्हैया लाल की निर्मम हत्या मामले में पुलिस कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि कन्हैया लाल को जान से मारने की धमकियां दी जा रही थी. उसकी दुकान की रेकी हो रही थी. इसी वजह से छह दिन से दुकान बंद थी और 7वें दिन जैसे ही दुकान खोली तो उनकी निर्मम हत्या कर दी गई. यह भी बात सामने आई कि कन्हैया लाल के मोबाइल से आपत्तिजनक पोस्ट हुई थी, जिसमें शहर के धानमंडी थाने में नाजिम नामक युवक ने रिपोर्ट भी दी थी, लेकिन इसमें समझौता हो चुका था. इसके बाद कन्हैया लाल को धमकियां दी जा रहीं थी.
कन्हैया लाल ने दर्ज की थी रिपोर्ट
बताया जा रहा है कि 15 जून को कन्हैया लाल ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि आज से 5-6 दिन पहले मेरे बच्चे द्वारा मोबाइल पर इंटरनेट के जरिए से गेम खेलते समय अचानक फेसबुक पर एक आपत्तिजनक पोस्ट हो गया. जिसकी जानकारी मुझे नहीं थी, लेकिन दो दिन बाद दो व्यक्ति मेरी दुकान पर आए और मुझसे मेरा मोबाइल मांगा और कहा कि हमारे मोबाइल में बेलेंस नहीं है, हमें किसी को कॉल करना है तो हमें आपका मोबाइल चाहिए. जिस पर मैंने उन्हें मोबाइल दे दिया, लेकिन उन्होंने बताया कि आपके मोबाइल से एक पोस्ट शेयर हुई है आपको पता है क्या, तो मैंने उन्हें कि मुझे मोबाइल चलाना नहीं आता है. मोबाइल में सिर्फ मेरा बच्चा गेम खेलने के लिए लेता है तो उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दी गई और कहा कि आगे से ऐसा मत करना.
दुकान नहीं खोलने दे रहे हैं
वहीं रिपोर्ट में कन्हैया लाल ने बताया था कि मुझे पुलिस थाना धानमण्डी से फोन आता है कि आपके खिलाफ एक रिपोर्ट दर्ज हुई, आप थाने में आ जाओ. जब मैं थाने में गया तो नाजिम नाम के शख्स ने रिपोर्ट दर्ज कराई. वह मेरा पड़ोसी ही था. उसके द्वारा मुझे बताया गया कि मैंने रिपोर्ट अपने समाज के दबाव में आकर की है. बाकि मुझे पता है कि आपको मोबाइल चलाना नहीं आता है और आप ये पोस्ट नहीं कर सकते हो.
दुकान की हो रही थी रैकी
उन्होंने रिपोर्ट में आगे बताया था कि नाजिम और उसके साथ अन्य पांच लोग तीन दिन से दुकान की रेकी कर रहे हैं. मुझे दुकान खोलने नहीं दे रहे है. मेरी सुबह-शाम मेरी दुकान के बाहर पांच से सात लोग रोज चक्कर काट रहे हैं ओर मुझे पता चला कि वह सब मेरी दुकान खुलते ही मुझे मारने की कोशिश करेगे. क्योंकि नाजिम व इसके साथ अन्य चार-पांच लोगों ने मेरा नाम व फोटो इनके समाज के ग्रुप में वायरल कर दिया है और सबको कह दिया है कि ये व्यक्ति अगर कहीं रस्ते पर दिखे और दुकान पर आए तो इसे जान से मार देना. क्योंकि इसने एक आपत्तिजनक पोस्ट की है इनके द्वारा मुझे दुकान नहीं खोलने का दबाव बनाया जा रहा है. अगर मैं दुकान खोलता हूं तो ये सब लोग मिलकर मुझे जान से मार देंगे.
ये भी पढ़ें
Udaipur Murder Case: बीजेपी नेता गुलाब चंद कटारिया बोले- पहली बार देखी ऐसी घटना, सरकार से हुई चूक