Udaipur Murder Case: उदयपुर की घटना के विरोध में आज जयपुर और आसपास के क्षेत्रों में अधिकतर बाजार बंद रहे. बंद का आह्वान संयुक्त व्यापार महासंघ और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने किया था. उदयपुर में दर्जी की हत्या के विरोध में बुलाए बंद को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये थे. हालांकि, बंद से आपात सेवाएं प्रभावित नहीं हुईं. विहिप के नेता ने कहा, ‘‘बंद सफल रहा है. सभी बाजार बंद हैं.’’ 


उदयपुर की घटना के विरोध में जयपुर के बााजर बंद


शहर में परकोटे के बाजार के अलावा अन्य हिस्सों खातीपुरा, वैशाली नगर, राजा पार्क, टोंक रोड, बजाज नगर, मालवीय नगर, मानसरोवर, सांगानेर में दुकानें बंद रहीं. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (उत्तर) धर्मेन्द्र सागर ने बताया कि सभी अधिकारी बाजार में स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुख्ता सुरक्षा प्रबंध किये गये हैं. बाजार बंद हैं और स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है.’’


Udaipur Murder Case: कन्हैया लाल के आरोपियों को दिल्ली लाएगी NIA की टीम, कोर्ट में किया जाएगा पेश


पुलिस शांति बनाए रखने के लिए कर रही है प्रयास


गौरतलब है कि उदयपुर के धानमंडी थाना क्षेत्र में मंगलवार को दर्जी कन्हैयालाल की दो मुस्लिम युवकों ने हत्या कर दी थी. घटना के बाद से ही शहर में तनाव बरकरार है. पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के हरसंभव प्रयास कर रही है. सोशल मीडिया पोस्ट को भी निगरानी के दायरे में रखा गया है. पुलिस का कहना है कि असामाजिक तत्वों के मंसूबे को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा. बता दें कि 28 जून की दोपहर दो आरोपी कपड़ा सिलाने के बहाने कन्हैया लाल की दुकान में घुसे थे. नाप लेने के दौरान आरोपियों ने दर्जी का गला रेत दिया.


Udaipur Murder Case: भरतपुर में आज रात 12 बजे तक नेट बंद, साइबर सेल से लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस अलर्ट