Udaipur Murder Case: उदयपुर में 28 जून को हुए कन्हैया लाल साहू के आतंकी हत्याकांड का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है. जांच अपने पास लेने वाली नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी तह तक जाकर मामले से जुड़े आरोपियों को दबोच रही है. इसी क्रम में एनआईए ने रविवार को सातवें आरोपी फरहाद शेख उर्फ बबला को गिरफ्तार किया है. एनआई की बबला से पूछताछ में कई चौकाने वाली जानकारियां सामने आई है. आरोपी बबला शहर के पटेल सर्कल पर माशा अल्लाह नाम से चिकन का ठेला लगाता था. साथ ही कन्हैया लाल के साथ ही 5 अन्य लोगों की रेकी की थी जिन्होंने बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा को लेकर मैसेज किये थे.
16 जून को हुई थी सीक्रेट मीटिंग
आरोपी बबला से पूछताछ में सामने आया कि 16 जून को पटेल सर्कल पर एक सीक्रेट मीटिंग हुई थी जिसमें बबला ने ही रियाज अत्तारी को वीडियो बनाने के लिए कहा था. पटेल सर्कल और सवीना इलाके में चिकन लॉरी चलाने वाले बबला ने खुद के अलावा 5 अन्य लोगों से कन्हैया लाल भी रैकी करवाई थी. बबला को रियाज का करीबी और दावत-ए-इस्लामी का सदस्य बताया गया है. आर्थिक रूप से सक्षम बबला ने सिलावटवाड़ी, सवीना, खांजीपीर और मल्लातलाई के 50 से ज्यादा युवाओं की गैंग बना रखी है.
Jodhpur News: पत्नी-बेटी को बनाया बंधक, करीब 18 घंटे बाद CRPF जवान ने खुद को मारी गोली
मुख्य आरोपियों को करता था फंडिंग
यह भी सामने आया है कि बबला आर्थिक रूप से सक्षम था. इसी कारण आतंकी घटना के मुख्य आरोपी रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद को फंडिंग करता था, जिसकी भी जांच की जा रही है. साथ ही रियाज और गौस की कॉल डिटेल में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. दोनों की पाकिस्तान के 18 नंबरों पर लंबी बातचीत सामने आई है. इन नंबरों से देश के कई राज्यों के 300 लोग लगातार संपर्क में हैं, जो दावत-ए-इस्लामी संगठन से जुड़े होना बताए जा रहे हैं. एनआईए ने सभी को राडार पर ले रखा है. मुख्य आरोपी रियाज, गौस और सहयोगी मोहसिन पुत्र जफ्फार, मोहसिन, आसिफ, वसीम अली को पहले से ही गिरफ्तार हो चुके हैं.