(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Udaipur Murder Case: उदयपुर हत्याकांड के बाद नया खुलासा, सबसे पहले ब्यावर में लगे थे विवादित नारे
Udaipur Murder Case: उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल हत्याकांड के बाद आज एक और नया खुलासा हुआ है. 'सर तन से जुदा करने' जैसे विवादित नारे सबसे पहले राजस्थान के ब्यावर शहर में लगे थे.
Udaipur Murder Case: उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल हत्याकांड के बाद आज एक और नया खुलासा हुआ है. बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विवादित बयान से देशभर में आक्रोश फैल गया था. आक्रोश के बीच सिर तन से जुदा करने जैसे विवादित नारे सबसे पहले राजस्थान के ब्यावर शहर में लगे थे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद अजमेर पुलिस हरकत में आ गई है. वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स से एबीपी न्यूज़ ने बात की.
10 जून को ब्यावर में निकाली गई थी रैली
वायरल वीडियो में दिख रहे वाहिद कुरैशी ने बताया कि ‘गत 10 जून को ब्यावर में नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग पर मुस्लिमों ने रैली निकाली थी. करीब पांच हजार मुसलमान रैली में शामिल हुए थे. रैली के आगे-पीछे पुलिस भी थी और ड्रोन कैमरों से वीडियो रिकॉर्डिंग भी करवाई जा रही थी. रैली में ऐसा कोई नारा नहीं लगा था जिसे उदयपुर हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा है. जो नारे लगे थे वो अकेले ब्यावर में ही नहीं, देश-दुनिया में लगे थे. अगर नारे लगाने से किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं तो पूरे देश से माफी मांगता हूं.’
पीएफआई को बदनाम करने की साजिश
वाहिद ने कहा कि ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) को बदनाम करने की साजिश हो रही है. पीएफआई देश में हिंदू, मुस्लिम, दलित, आदिवासी सभी को साथ लेकर चलने वाला संगठन है और सभी के लिए सामाजिक कार्य कर रहा है. ब्यावर की रैली से पीएफआई का कोई लेना-देना नहीं था. मुस्लिम समाज ने कानून का सम्मान करते हुए नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग का ज्ञापन सौंपा था. मुस्लिम समाज ने कभी कानून को हाथ में नहीं लिया और न कभी लेगा. मुसलमान ने कानून के दायरे में रहते हुए नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी के लिए प्रशासन को ज्ञापन दिया था.’
Ajmer News: भड़काऊ भाषण देने वाले गौहर चिश्ती को सात दिन की पुलिस रिमांड, मुन्नवर को जमानत
वायरल वीडियो पर हरकत में आई पुलिस
मामले में ब्यावर के सहायक पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि ‘वीडियो देखने के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए रैली में नारे लगाने वाले पांच-छह लोगों को पाबंद किया है. 5 मई से अब तक करीब 13 लोग पाबंद किए जा चुके हैं. आम जनता शांति बनाए रखे. भारतीय संस्कृति के अनुरूप सभी धर्म मिलकर रहें और सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखें. सब लोग अपना-अपना फर्ज निभाएंगे तो पूरे देश में शांति बनी रहेगी.’
Bharatpur News: मंदिर विवाद में पुजारी को मिला धमकी भरा पत्र, ABVP कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन